टोक्यो ओलंपिक से बड़ी खबर सामने आई है। भारत को ओलंपिकस में दूसरा मेडल मिल गया है। बॉक्सिंग में भारत की लवलीना बोरगोहेन ने इतिहास रच दिया है। वह सेमीफाइनल में पहुंची गई हैं। इसी के साथ भारत का एक और मेडल पक्का हो गया है। लवलीना ने महिला 69 किलो वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को मात दी। लवलीना ने ताइपे की निएन चिन चेन को 4-1 से मात दी।
लगातार मुक्के लगाए लवलीना ने। उन्होने ताइपे की मुक्केबाज पर लगातार घूंसे जड़े। कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद लवलीना ने मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए ध्यान का सहारा लिया। असम की 23 साल की लवलीना ने कुकुगिकान एरेना में मंगलवार को खेले गए अंतिम-16 राउंड के मुकाबले में अपने से 12 साल बड़ी जर्मनी की नेदिन एपेट को 3-2 से हराया था। नीले कार्नर पर खेलीं लवलीना ने पांचों जजों से क्रमश: 28, 29, 30, 30, 27 अंक हासिल किए।
ओलंपिक मुक्केबाजी में भारत- तीसरा पदक पक्का
विजेंदर सिंह
कांस्य पदक: बीजिंग ओलंपिक (2008)
एमसी मैरीकॉम
कांस्य पदक: लंदन ओलंपिक (2012)
लवलीना बोरगोहेन
टोक्यो ओलंपिक (2020)