Hindi News

indianarrative

Tokyo Olympics: मैरीकॉम के मुक्के और TT में मनिका बत्रा से जगी मेडल की आस

Tokyo Olympics 2020: मैरीकॉम के मुक्के से जगी मेडल की आस

टोक्यो ओलंपिक महाकुंभ का आज तीसरा दिन है, आज भारत के लिए कुल 9 खिलाड़ी खेल रहे हैं। निशानेबाजी में निराशा के बाद मुक्बेाजी में मेरीकॉम और टीटी में मोनिका बत्रा ने मेडल के लिए आस जगा रखी है। मैरीकॉम के मुक्के आगे डॉमिनिक रिपब्लिक की बॉक्सर टिक नहीं पाई तो वहीं, दूसरी ओर मेनिका बत्रा ने टेबल टेनिस में शानदार जीत हासिल की है।

मैरीकॉम ने रिंग में डॉमिनिक रिपब्लिक की महिला बॉक्सर के खिलाफ मुकाबला जीता। उन्होंने महिलाओं के 51 किलोग्राम भार वर्ग में बॉक्सिंग के राउंड ऑफ 32 का मुकाबला 4-1 से जीता है। टोक्यो की रिंग में मैरीकॉम ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल किया, सोची समझी रणनीति के साथ उन्होंने 3 राउंड के मुकाबले में पहला राउंड काफी संभलकर खेला, इस राउंड में उन्होंने सारा फोकस अपनी एनर्जी बचाकर रखने पर किया। सिर्फ मौका मिलने पर ही विरोधी पर हमला करती दिखी। मैच के सेकेंड राउंड में मैरीकॉम थोड़ी आक्रामक नजर आई लेकिन, विरोधी बॉक्सर से भी उन्हें कड़ी टक्कर मिली। डॉमिनिक रिपब्लिक की बॉक्सर ने भी मैरीकॉम के हमलों का जवाब दूसरे राउंड में भरपूर दिया और दूसरा राउंड बराबर पर खत्म हुआ। मैरीकॉम को 10-10 मिले तो वहीं, डॉमिनिक रिपब्लिक की बॉक्सर को भी 10-10 अंक मिलें।

तीसरे राउंड में मैरीकॉम ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए विरोधी बॉक्सर पर आक्रामक हो गई। थर्ड राउंड को जीतने के लिए मैरीकॉम ने अपनी पूरी एनर्जी और साथ में अनुभव झोंक पहला मैच अपने नाम कर लिया। बताते चलें कि मैरीकॉम ने लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

दूसरे दौर के मैच में मनिका के सामने यूक्रेन की मार्गिटा पेसोत्सका थीं। मनिका ने यह मैच 4-3 (4-11,4-11, 11-7, 12-10 8-11, 11-5, 11-7) से अपने नाम किया। मनिका ने इस मैच की शुरुआत अच्छी नहीं की थी। शुरुआती दो गेम में मनिका को हार मिली थी लेकिन फिर मनिका ने लगातार दो गेम जीतते हुए मैच में वापसी की। इससे पहले टोक्यो ओलिंपिक के एकल वर्ग में मनिका ने शनिवार को खेले गए पहले दौर के मुकाबले में ब्रिटेन की तिन-तिन हो को 4-0 से हराया। अब मैरी कॉम के साथ साथ मनिका ने भी ओलंपिक में मेडल की आस को जगा दिया है।