टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। मुक्केबाजी की 69 किग्रा कैटिगरी में लवलीना को विश्व चैंपियन तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली ने हरा दिया। ओलिंपिक में बॉक्सिंग में पदक जीतने वाली लवलीना ओवरऑल भारत की तीसरी मुक्केबाज हैं। इससे पहले भारत की ओर से विजेंदर सिंह और एमसी मैरीकॉम ने ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। भारत के गोल्ड मेडल से चूकने पर करोड़ों भारतीयों को निराशा हाथ लगी। इस निराशा को खत्म करने के लिए पीएम मोदी ने लवलीना के नाम एक ट्वीट किया।
Third medal in the Tokyo Olympics for India as @lovlinaborgohai bags a Bronze in Boxing. 🥉
On behalf of Hockey India, congratulations to Lovlina Borgohain for making the country proud. 👏🇮🇳
Image Courtesy: BFI_official/Twitter#Cheer4India #Tokyo2020 #Bronze #TeamIndia pic.twitter.com/li5usYtN1N
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 4, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा- 'अच्छी तरह से लड़ी लवलीना बोर्गोहाई! बॉक्सिंग रिंग में उनकी सफलता कई भारतीयों को प्रेरित करती है। उसकी दृढ़ता और दृढ़ संकल्प सराहनीय है। कांस्य पदक जीतने पर उन्हें बधाई। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। #टोक्यो2020', इस ट्वीट को पढ़ने के बाद हर भारतीय लवलीना का कांस्य पदक हासिल करने की बधाई दे रहा है। लवलीना रिंग में वर्ल्ड चैंपियन के खिलाफ खूब लड़ी, लेकिन आखिर में मुकाबला हाथ से गंवाना पड़ा।
Well fought @LovlinaBorgohai! Her success in the boxing ring inspires several Indians. Her tenacity and determination are admirable. Congratulations to her on winning the Bronze. Best wishes for her future endeavours. #Tokyo2020
— Narendra Modi (@narendramodi) August 4, 2021
रिंग का हाल-
पहले राउंड में बसेनाज हावी रही। लवलीना ने अच्छा जैब लगाने की कोशिश की थी, मगर तुर्की की मुक्केबाज ने शानदार बचाव किया और इस तरह लवलीना पहला राउंड हार गई। दूसरे राउंड में लवलीना थोड़ी आक्रामक नजर आई, लेकिन तुर्की की मुक्केबाज सटीक पंच लगाकर अंक जुटाने में सफल रहीं। लवलीना काफी थकी हुई नजर आ रही थी, लेकिन उन्होंने मुकाबला जारी रखा। लवलीना को सेमीफाइनल में हार के बाद ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ेगा।