जापान की राजधानी टोक्यो में खेले जा रहे ओलंपिक खेलों का आज 10वां दिन है। भारत की तरफ से सेमीफाइनल मैच में हार का सामना करने वालीं पीवी सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। भारत की पीवी सिंधु ने 53मिनट तक चले मुकाबले में चीन की ही बिंग जिओ को 21-13, 21-15 से हराकर भारत को कांस्य पदक दिलाया। 2016 के रियो खेलों में जीते सिल्वर मेडल के बाद के साथ ये उनका लगातार दूसरा ओलंपिक पदक है। सिंधू दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी बधाई
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट में लिखा- 'पीवी सिंधु दो ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। उन्होंने निरंतरता, समर्पण और उत्कृष्टता का एक नया पैमाना स्थापित किया हैं। भारत को गौरवान्वित करने के लिए उन्हें मेरी हार्दिक बधाई।'
P V Sindhu becomes the first Indian woman to win medals in two Olympic games. She has set a new yardstick of consistency, dedication and excellence. My heartiest congratulations to her for bringing glory to India.
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 1, 2021
पीवी सिंधु साल 2016 रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल अपने नाम कर चुकी हैं और अब टोक्यो ओलंपिक में भी उन्होंने कांस्य पदक अपने नाम कर 2 ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई है। आपको बता दें कि सिंधु ने पहलवान सुशील कुमार के रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। वो ओलंपिक में लगातार 2 मेडल जीतने के रिकॉर्ड भ अपने नाम कर चुकी है। सुशील ने 2008 बीजिंग ओलिंपिक में ब्रॉन्ज और 2012 लंदन ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीता था।
टोक्यो ओलिंपिक में पीवी सिंधु का सफर
पहले मैच में इजराइल की सेनिया पोलिकरपोवा को 21-7, 21-10 से हराया
दूसरे मैच में हांगकांग की गन यी चियुंग को 21-9, 21-16 से हराया।
प्री-क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को 21-15, 21-13 से हराया
क्वार्टर फाइनल में जापान की अकाने यामागूची को 21-13, 22-20 से हराया
सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की ताइजु यिंग ने सिंधु को 21-18, 21-12 से हराया।