जापान की राजधानी टोक्यो में खेले जा रहे ओलंपिक खेलों का आज 10वां दिन है। भारत की तरफ से सेमीफाइनल मैच में हार का सामना करने वालीं पीवी सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। भारत की पीवी सिंधु ने 53मिनट तक चले मुकाबले में चीन की ही बिंग जिओ को 21-13, 21-15 से हराकर भारत को कांस्य पदक दिलाया। 2016 के रियो खेलों में जीते सिल्वर मेडल के बाद के साथ ये उनका लगातार दूसरा ओलंपिक पदक है। सिंधू दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।
पीवी सिंधु साल 2016 रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल अपने नाम कर चुकी हैं और अब टोक्यो ओलंपिक में भी उन्होंने कांस्य पदक अपने नाम कर 2 ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई है। आपको बता दें कि सिंधु ने पहलवान सुशील कुमार के रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। वो ओलंपिक में लगातार 2 मेडल जीतने के रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी है। सुशील ने 2008 बीजिंग ओलिंपिक में ब्रॉन्ज और 2012 लंदन ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीता था।
टोक्यो ओलिंपिक में पीवी सिंधु का सफर
पहले मैच में इजराइल की सेनिया पोलिकरपोवा को 21-7, 21-10 से हराया
दूसरे मैच में हांगकांग की गन यी चियुंग को 21-9, 21-16 से हराया।
प्री-क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को 21-15, 21-13 से हराया
क्वार्टर फाइनल में जापान की अकाने यामागूची को 21-13, 22-20 से हराया