हॉकी में भारत ने जीत से आगाज किया है। पुरुष टीम ने न्यूजीलैंड को टक्कर के मुकाबले में 3-2 से हरा दिया है। भारत की जीत के हीरो हरमनप्रीत रहे। उन्होंने दो गोल दागे। मैच के आखिरी में भारत ने लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर दिए न्यूजीलैंड को लेकिन श्रीजेश ने शानदार बचाव किया और आखिरी समय में कीवी टीम को बराबरी करने से रोका। इसके अगले ही मिनट में श्रीजेश ने ओपन प्ले से एक और गोल का शानदार बचाव किया। टोक्यो में चल रहे ओलंपिक खेलों का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन भारत के कई अहम मुकाबले हैं, जिसमें पदक मुकाबले भी शामिल हैं। इसमें तीरंदाजी, निशानेबाजी बैडमिंटन, हॉकी, जूडो, रोइंग, टेबल टेनिस, टेनिस, वेटलिफ्टिंग शामिल हैं।
वहीं चीन ने टोक्यो ओलिंपिक 2020 का पहला गोल्ड मेडल जीता। चीन की यांग कियान ने 10 मीटर एयर राइफल में 251।8 के स्कोर के साथ ओलिंपिक रिकॉर्ड बनाया और इन खेलों का पहला गोल्ड जीता।
YANG Qian🇨🇳 has won the first gold medal of #Tokyo2020 🥇#UnitedByEmotion | #StrongerTogether | #Olympics
— #Tokyo2020 (@Tokyo2020) July 24, 2021