Hindi News

indianarrative

Tokyo Paralympic में भाविना पटेल ने रचा इतिहास, पहुंची टेबल टेनिस के सेमीफाइनल में

Tokyo Paralympic में भाविना पटेल ने रचा इतिहास

टोक्यो ओलंपिक में भारत के एथलीटों के इतिहास रचने के बाद अब टोक्यो पैरालंपिक में भारत के खिलाड़ी इतिहास रच रहे हैं। भारत की महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल ने टोक्यो पैरालंपिक में इतिहास रच दिया है। उन्होंने महिला एकल वर्ग के क्लास-4 के क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

भाविना ने मौजूदा विजेता सर्बिया की बोरीस्लावा पेरिक को 18 मिनट में 3-0 से मात दी। भाविना ने यह मैच 11-5, 11-6, 11-7 से जीता। इसी के साथ भाविना ने देश के लिए कम से कम कांस्य पदक पक्का कर दिया है।वह पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाली भारत की पहली टेबल टेनिस खिलाड़ी होंगी। अब उनका सेमीफाइनल में सामना चीन की मियाओ झांग से होगा।

मैच के जीतने के बाद भाविना ने कहा कि, मैं पूरे देश को धन्यवाद देना चाहती हूं क्योंकि मैं उन्हीं की बदौलत यहां तक पहुंची हूं। आज क्वार्टर फाइनल जीत कर आई हूं। कल मेरा सेमीफाइनल है, ऐसा ही प्यार मेरे ऊपर बनाकर रखिए और अपना प्यार भेजते रहिए। भाविना ने आज सुबह राउंड ऑफ 16 के मैच नंबर 20 में ब्राजील की ओलिविएरा को शिकस्त दी थी। भाविना ने पहला गेम 12-10 से, दूसरा गेम 13-11 से और तीसरे गेम में 11-6 से जीत दर्ज की। भाविना लगातार मेडल जीतने की ओर कदम बढ़ा रही हैं, जिससे इस वक्त उनसे गोल्ड की उम्मीदें हो गई है।

बता दें कि, टोक्यो पैरालंपिक टेबल टेनिस में कांस्य पदक प्ले-ऑफ मुकाबला नहीं होगा और सेमीफाइनल में हारने वाले दोनों खिलाड़ियों को कांस्य पदक मिलेगा। भारतीय पैरालंपिक समिति की अध्यक्ष दीपा मलिक ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा है कि, यह निश्चित है कि हम उन्हें एक पदक जीतते हुए देखेंगे। कल सुबह के मैच (सेमीफाइनल) से यह तय होगा कि वह किस रंग का पदक जीतेगी।