Hindi News

indianarrative

Tokyo Paralympics 2020 में लहरा रहा है भारत का परचम, पहली बार रिकॉर्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास

Tokyo Paralympics 2020

टोक्यो पैरालंपिक में पैरा एथलीटों ने कमाल कर दिखाया है। सातंवें दिन भारत के खाते में तीन मेडल आए। भारत की मेडल की संख्या 10 हो गई है, जो कि एक रिकॉर्ड है। भारत ने दो स्वर्ण, पांच रजत और तीन कांस्य जीते है। पैरालिंपिक खेलों में भारत का यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।  मरियप्पन थंगावेलु ने सिल्वर मेडल जीता, जबकि शरद कुमार को कांस्य मिला। पुरुषों की ऊंची कूद टी63 स्पर्धा में मरियप्पन ने 1.86 मीटर, जबकि शरद ने 1.83 मीटर कूद लगाई।

इससे पहले निशानेबाज अधाना ने पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल एसएफ1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। पोलियों से ग्रस्त होने वाले और पहली बार पैरालिंपिक में भाग ले रहे 39 वर्षीय सिंहराज ने कुल 216.8 अंक बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने छठे स्थान पर रहकर आठ निशानेबाजों के फाइनल में जगह बनायी थी। क्वालीफिकेशन में 575 अंक के साथ शीर्ष पर रहने वाले मनीष नरवाल हालांकि फाइनल में सातवां स्थान ही हासिल कर पाये।

सोमवार को अवनि लेखरा ने आर-2 महिला 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था। वहीं भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम क्लास 4-5 के क्वार्टर फाइनल में चीन से 0-2 से हार गयी। भारतीय टीम में भाविनाबेन पटेल भी शामिल थी जिन्होंने एकल वर्ग में रजत पदक जीतकर इतिहास रचा था। उन्हें प्रतियोगिता में तीसरी बार यिंग झोउ से 0-3 (4-11, 7-11, 6-11) से हार का सामना करना पड़ा।