Hindi News

indianarrative

Tokyo Paralympics 2020: सुमित अंतिल ने भाला फेंक कर उठाया ‘गोल्ड’, अब तक इंडिया की झोली में 2 स्वर्ण पदक

सुमित अंतिल के भाला ने भारत को दिलाया 'गोल्ड'

टोक्यो ओलंपिक के बाद अब टोक्यो पैरलंपिक में भी हरियाणा के छोरे ने झंडे गाड दिया है। टोक्यो पैरालिंपिक गेम्स में सुमित अंतिल ने गोल्ड मेडल जीतकर आज इतिहास रच दिया है। उन्होंने पुरूषों की भाला फेंक एफ64स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड के साथ अव्वल रहे। भारत ने 2016में चार मेडल जीते थे। जबकि मौजूदा कंपटीशन में देश ने अब तक कुल 7मेडल जीत लिए हैं। हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले 23वर्षीय सुमित अंतिल ने साल 2015में एक बाइक एक्सीडेंट में अपना बायां पैर खो दिया था। आज उन्होंने अपने पांचवें प्रयास में भाले को 68.55मीटर पर दूर फेंककर एक नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया है।

सुमित अंतिल की इस जीत पर पूरा देश उन्हें बधाई दे रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई देते हुए कहा कि, हमारे एथलीट पैरालिंपिक में चमकते रहें। पैरालिंपिक में सुमित अंतिल के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन पर देश को गर्व है। सुमित को गोल्ड मेडल जीतने के लिए बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाहने भी ट्वीट कर बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि, एक स्वर्णिम और अविस्मरणीय दिन। सुमित अंतिल पैरालंपिक में आपकी इस असाधारण उपलब्धि ने पूरे विश्व में तिरंगे की शान को और बढ़ा दिया है। गोल्ड मेडल के लिए बहुत-बहुत बधाई।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर लिखा, पैरालंपिक में भी गाड़ दिया हरियाणा के छोरे नै लठ, सुमित अंतिल ने पैरालिंपिक में भाला फेंक खेल में वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीतकर हरियाणा वासियों के साथ-साथ पूरे हिंदुस्तान का दिल जीत लिया है, उनके इस ऐतिहासिक प्रदर्शन पर उन्हें ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।