टोक्यो में चल रहे पैरालिंपिक्स (Tokyo Paralympics) में जैवलिन थ्रो (Javelin Throw) में भारत के देवेंद्र झाझड़िया (Devendra Jhajharia) ने सिल्वर और सुंदर सिंह गुर्जर ने ब्रॉंज मेडल जीता तो वहीं महिला निशानेबाज अवनी लेखरा (Avani Lekhara) ने गोल्ड पर निशाना लगाया है। अवनी लेखरा ने 10मीटर एयर स्टैंडिंग में पैरालिंपिक्स रिकॉर्ड बनाते हुए देश के लिए गोल्ड मेडल जीता।
अवनि लेखरा ने फाइनल में 249.6 प्वाइंट हासिल किए। ये पैरालिंपिक्स के इतिहास में नया रिकॉर्ड है। अवनी को फाइनल में चीन की निशानेबाज ने कड़ी टक्कर दी। लेकिन अवनी के अचूक निशाने के आगे चीनी निशानेबाज की एक न चली। चीन की महिला शूटर झांग को सिल्वर मेडल मिला।
अवनि लेखरा जब 11साल की थीं तभी वो एक रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गई। इस एक्सीडेंट में उन्हें स्पाइनल कोर्ड इंजरी हो गई, जिसके चलते वो पैरालाइज हो गईं। राजस्थान के जयपुर से ताल्कुक रखने वाले अवनि की वर्ल्ड रैंकिंग महिलाओं के 10मीटर एयर स्टैंडिंग निशानेबाजी के SH1इवेंट में 5वीं है। पारा स्पोर्ट्स में उतरने के लिए अवनि का हौसला उनके पिता ने बढ़ाया था। उन्होंने शूटिंग और आर्चरी दोनों में अपने हाथ आजमाए। लेकिन अंत में शूटिंग को अपना करियर बनाया। अवनि के बीजिंग ओलिंपिक्स के गोल्ड मेडलिस्ट निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को अपना आदर्श मानती हैं।