Hindi News

indianarrative

Tokyo Paralympics 2020: इतिहास रचने के करीब नोएडा डीएम सुहास, गोल्ड से बस एक कदम दूर

Tokyo Paralympics 2020

भारत के खिलाड़ियों ने टोक्यो पैरालंपिक में भारत का परचम लहरा दिया है। टोक्यो पैरालिंपिक्स में भारत ने एक और गोल्ड मेडल जीत लिया है। इस बार गोल्ड मिला है निशानेबाजी में और इसे देश की खातिर जीता है 19 साल के शूटर मनीष नरवाल ने। मनीष ने पुरुषों के 50 मीटर पिस्टल में देश को स्वर्ण पदक दिलाया है।

वहीं बैडमिंटन में प्रमोद ने सेमीफाइनल में जापान के फुजिहारा डाइसुके को 21-11, 21-16 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं सुहास ने इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान को 21-9, 21-15 से हराया। सुहास नोएडा के डीएम हैं। 38 साल के सुहास ने पुरुष एकल के सेमीफाइल मुकाबले में इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान को 31 मिनट में 21-9, 21-15 से हराया। 

दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी सुहास को पहला गेम जीतने में कोई खास दिक्कत नहीं आई और उन्होंने महज 11 मिनट में यह गेम जीत लिया। पहले गेम में अंतराल के समय सुहास ने तो 11-1 की बढ़त बना ली थी। इस दौरान सुहास ने इंडोनेशियाई खिलाड़ी पर दबदबा बनाते हुए लगातार नौ प्वाइंट हासिल किए। दूसरे गेम में फ्रेडी सेतियावान ने भारतीय खिलाड़ी को टक्कर देते हुए शुरुआत में 5-5 की बराबरी कर ली थी। इसके बाद सुहास ने शानदार खेल दिखाते हुए अंतराल के समय 11-6 की बढ़त बना ली। फिर इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने नौ प्वाइंट लेकर वापसी की कोशिश की, लेकिन यह नाकाफी साबित हुआ। अंततः सुहास ने 20 मिनट में दूसरा गेम जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।