टोक्यो पैरालंपिक में भारत के खिलाड़ी इतिहास रच रहे हैं। मनीष नरवाल ने गोल्ड पर कब्जा किया, जबकि सिंहराज ने सिल्वर जीता। 19 साल के शूटर मनीष नरवाल ने पुरुषों के मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल इवेंट में देश को स्वर्ण पदक दिलाया है। इसी इवेंट का सिल्वर मेडल भी भारत के नाम रहा है। भारत के लिए सिल्वर मेडल पर सिंघराज अधाना ने कब्जा किया है। अब तक भारत की झोली में 15 पदक आ चुके हैं।
News Flash: GOLD & Silver medal for India!
Manish Narwal wins Gold; Singhraj Adhana wins Silver in #Paralympics Mixed 50m pistol SH1 event.
15 medals for India now 🥳🥳 pic.twitter.com/kZHuCivRyU— India_AllSports (@India_AllSports) September 4, 2021
दोनों पैरा शूटर्स फरीदाबाद के हरने वाले हैं। क्वालिफिकेशन में सिंहराज 536 अंकों के साथ चौथे स्थान पर थे, जबकि मनीष नरवाल (533) सातवें नंबर पर रहे थे। इसके साथ ही टोक्यो पैरालंपिक में 19 साल के मनीष नरवाल ने तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया। मनीष नरवाल ने देश को गोल्ड मेडल दिलाने का काम नए पैरालिंपिक रिकॉर्ड के साथ किया। उन्होंने फाइनल में 218.2 पॉइंट हासिल किए, जो कि एक नया पैरालिंपिक रिकॉर्ड है।
What a powerhouse #ShootingParaSport display from #IND! 🔥
Medal numbers 1⃣4⃣ and 1⃣5⃣ for 🇮🇳 and do it in style, making it a 1-2 in the Mixed 50m Pistol SH1 Final. #Gold for Manish Narwal 🤯#Silver for Singhraj Adhana 🤩
What a #Paralympics it has been for India! pic.twitter.com/o0dHfJF4AA
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) September 4, 2021
इस पैरालंपिक में 39 साल के सिंहराज ने दूसरा मेडल हासिल किया। इससे पहले उन्हें 10m Air Pistol SH1 में कांस्य पदक मिला था। अवनि लखेरा के पास भी दो पदक हैं। उन्होंने गोल्ड के अलावा ब्रॉन्ज जीता है।