Hindi News

indianarrative

Tokyo Paralympics में इंडिया का धमाल, बैडमिंटन में प्रमोद भगत ने जीता Gold और मनोज सरकार ने ब्रॉन्ज

Tokyo Paralympics में इंडिया का धमाल, बैडमिंटन में प्रमोद भगत ने जीता Gold

टोक्यो पैरालंपिक में भारत के बेटों ने धमाल मचाते हुए देश के नाम एक नहीं बल्कि दो मेडल देकर गर्व से सीना चौड़ा कर दिया है। आज देश के खाते में एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल आए हैं। बैडमिंटन में प्रमोद भगत ने पहले गोल्ड मेडल दिलाया। उन्होंने पुरष सिंगल्स के SL3 कैटेगरी के फाइनल में डैनियल ब्रेथेल को मात दी। इसी इवेंट में भारत के मनोज सरकार ने ब्रॉन्च मेडल देश के नाम किया। प्रमोद भगत ने 45 मिनट तक चले मुकाबले में डेनियल को 21-14, 21-17 से मात दी। वर्ल्ड नंबर वन खिलाड़ी प्रमोद भगत फाइनल में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी भी बने थे।

फाइनल में प्रमोद कुमार का सामना 25 साल के डैनियल ब्रेथेल से था। दोनों के बीच पहले गेम में अच्छा मुकाबला देखने को मिला। पहले गेम में डैनियल ने शुरुआत में बढ़त लेने की कोशिश की लेकिन प्रमोद ने अच्छी वापसी करते हुए पहला गेम 21-14 से अपने नाम किया। यह गेम 21 मिनट तक चला। इसके अगले में डैनियल ने शुरुआत में लंबी लीड बना ली थी। एक समय पर प्रमोद 4-12 से पिछड़ रहे थे। लेकिन उन्होंने अपने खेल को सुधारते हुए शानदार वापसी की और दूसरा गेम 21-17 से अपने नाम किया।

वहीं, इसी इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल मैच में मनोज सरकार ने जापान के फुजीहारा को मात देते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। उनका सामना जापान के फुजिहारा डेसुके से था। फुजिहारा को सेमीफाइनल में प्रमोद भगत से मात मिली थी। 27 मिनट तक चले इस रोमांच गेम को 22-20 से अपने नाम किया। दूसरा गेम उन्होंने महज 19 मिनट में 21-13 से अपने नाम किया।