Hindi News

indianarrative

IPL शुरू होने से पहले इस धुरंधर खिलाड़ी को बड़ा झटका- ICC ने 4 साल के लिए किया बैन

IPL 2021 शुरू होने से पहले UAE में मैच फिक्सिंग का मामला

IPL के दूसरे हाफ के बचे मैच शुरू में अब कुछ ही दिन बचा है लेकिन इससे पहले एक धुरंधर क्रिकेट पर 4 साल का बैन लगा दिया है। इस क्रिकेट पर मैच फिक्सिंग से जुड़े छह मामलों में सजा दी गई है। दरअसल, यह क्रिकेटर संयुक्त अरब अमीरात के विकेटकीपर-बल्लेबाज गुलाम शब्बीर हैं। उन्हें ICC ने एंटी करप्शन कोड का उल्लंघन करने का दोषी पाया है। उनको छह आरोपों में दोषी करार दिया गया है। शब्बीर ने अपनी गलती भी मान ली है।

ICC ने अपने बयान में कहा है कि, शब्बीर ने धारा 2.4.4 का पालन नहीं किया और जनवरी-फरवरी 2019 के दौरान भ्रष्ट आचरण से जुड़े प्रस्ताव के बारे में एंटी करप्शन यूनिट को पूरी जानकारी नहीं दी। इसके अलावा अप्रैल 2019 में जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के दौरान भी उनके पास फिक्सिंग से जुड़ा प्रस्ताव आया था। इसके बारे में भी उन्होंने जानकारी नहीं दी। फिर अप्रैल 2019 में ही जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के दौरान साथी खिलाड़ी को भ्रष्ट आचरण के लिए मिले ऑफर की जानकारी नहीं देने के मामले में भी वो दोषी हैं। गुलाम शब्बीर पर लगा बैन 20 अगस्त 2025 तक खत्म होगा।

बताते चलें कि, IPL की शुरुआत यूएई में ही होगी, हाल ही में यूएई के कई क्रिकेटर मैच फिक्सिंग के मामलों में पकड़े गए हैं। दो महीने पहले ही जुलाई में अमिर हयात और अशफाक अहमद को फिक्सिंग की कोशिशों में शामिल होने का दोषी पाया गया था। इसके बाद उन पर 8 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया।

ICC जनरल मैनेजर एलेक्स मार्शल ने गुलाम शब्बीर के मामले में कहा कि, शब्बीर ने UAE के लिए 40 मैच खेले थे और उनसे उम्मीद की गई थी कि वे इंटरनेशनल क्रिकेटर होने के नाते अपनी जिम्मेदारियों को समझेंगे। उन्होंने ICC के कम से कम तीन एंटी करप्शन एजुकेशन सेशन में ही हिस्सा लिया था। ऐसे में यह निराशाजनक है कि उन्होंने एक बार भी रिपोर्ट नहीं किया।