Hindi News

indianarrative

Ind VS Sa : चौथे टी20 में टीम इंडिया की Playing 11 से इन दो खिलाड़ियों का होगा पत्ता साफ? उमरान मलिक की होगी एंट्री

IND VS SA, 4th T20I playing XI

दिल्ली और फिर कटक में हार का मुंह देखने के बाद टीम इंडिया ने विशाखापट्टनम में साउथ अफ्रीका को जबरदस्त पटखनी दी। हालंकि टीम अब भी सीरीज में 1-2से पीछे चल रही है और अब दोनों टीम के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 17जून यानी शुक्रवार को राजकोट में खेला जाएगा। अपनी नाक बचाने के लिए भारतीय टीम को इस मुकाबले को अपने हाथ में करना होगा। क्योंकि भारत ये मैच हार जाएगा तो उनके हाथ से सीरीज निकल जाएगी।

ऐसे में हार हाल में जीत के लिए भारतीय टीम को विशाखापट्टनम टी20जैसा खेल दोहराना होगा। जहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने दोनों ने मिलाकर बेहतरीन प्रदर्शन किया था। हालांकि यहां सवाल ये है कि टीम इंडिया किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगी? क्या भारतीय टीम में कोई बदलाव होगा? वैसे पिछले तीन टी20मैचों में टीम इंडिया की दो कमजोर कड़ियां नजर आई हैं जिनका नाम ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज आवेश खान है।

अब ऋषभ पंत तो कप्तान हैं उन्हें तो बाहर नहीं किया जा सकता लेकिन आवेश खान पर जरूर गाज गिर सकती है। आवेश खान पहले और तीसरे टी20में खासे महंगे साबित हुए हैं। आवेश खान ने 3मैचों में एक भी विकेट नहीं लिया है और वो अबतक सीरीज में 11ओवर में 87रन लुटा चुके हैं। मतलब उनका इकॉनमी रेट 8रन प्रति ओवर के करीब है। तो क्या टीम इंडिया आवेश खान को बाहर बैठाएगी?

ये भी पढ़े: IPL का खिताब जीताने वाले Hardik Pandya को सौंपी गई एक और बड़ी जिम्मेदारी, आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए बनाया गया टीम का कप्तान

उमरान मलिक को मिलेगा मौका?

वेश खान की खासियत उनकी रफ्तार है और अच्छी बात ये है कि टीम इंडिया के पास उनसे भी ज्यादा तेज गेंद फेंकने वाला खिलाड़ी है। उमरान मलिक ने आईपीएल 2022में शानदार प्रदर्शन कर 22विकेट अपने नाम किए।साथ ही उन्होंने 157किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से भी गेंद फेंकी जिसके बाद उनका सेलेक्शन टीम इंडिया में हुआ। अब सवाल ये है कि क्या टीम इंडिया इस तेज गेंदबाज को डेब्यू कराएगी? फॉर्म और फिटनेस उमरान मलिक के साथ है। खिलाड़ी आत्मविश्वास में भी है और चौथे टी20में वो टीम इंडिया को अकेले मैच जिता सकते हैं।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग11

इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल।