इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन में आज के क्रिकेट मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने दमदार गेंदबाजी और मैक्सवेल की अर्धशतकीय पारी की मदद से हैदराबाद को 6 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही बैंगलोर आईपीएल में टॉप पर पहुंच गई है। इस मुकाबले में RCB ने हैदराबाद के सामने जीत के लिए 150 रन का लक्ष्य रखा था। लेकिन हैदराबाद की टीम 9 विकेट खोकर सिर्फ 143 रन ही बना सकी और मुकाबला 6 रन से हार गई। SRH की ओर से सबसे ज्यादा 54 रन कप्तान डेविड वॉर्नर ने बनाए, पर उनका अर्धशतक टीम के काम नहीं आ सका। RCB के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की। खासकर शाहबाज ने 2 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट लिए । शाहबाज ने SRH की इनिंग का 17वां ओवर डाला और इसी ओवर में तीनों विकेट चटकाए, जिसने मैच का रुख मोड़ने का काम किया।
बता दें कि 150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम को पहला झटका 13 रन के स्कोर पर लगा जब ऋद्धिमान साहा केवल 1 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने। साहा के आउट होने के बाद मनीष पांडे कप्तान वॉर्नर का साथ देने क्रीज पर आए हैं। वॉर्नर और पांडे ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर के करीब ले जाने में अहम भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। इससे पहले पहले खेलते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन बनाए। आरसीबी की ओर से सिर्फ मैक्सवेल ने अच्छी पारी खेली और अर्धशतक जमाने में सफल रहे। आरसीबी के कप्तान कोहली ने 33 रन की पारी खेली। इसके अलावा विस्फोटक एबी डिविलियर्स कुछ कमाल नहीं कर पाए और केवल 1 रन बनाकर आउट हुए। हैदराबाद के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और आरसीबी के बल्लेबाजों को बांध कर रखा, जेसन होल्डर (3) और राशिद खान को 2 विकेट मिला तो वहीं शाहबाज नदीम, नटराजन और भुवी 1-1- विकेट लेने में सफल रहे। मैक्सवेल ने 59 रनों की पारी खेली, अपनी पारी में उ्न्होंने 41 गेंद का सामना किया जिसमें 5 चौके और 3 छक्के लगाए।
इससे पहले आरसीबी के लिए पारी का आगाज देवदत्त पडिक्कल और विराट कोहली ने किया। लेकिन पडिक्कल 11 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने। 21 रन के स्कोर पर आरसीबी का पहला विकेट गिरा। पहला विकेट गिरने के बाद शाहबाज अहमद बल्लेबाजी करने के लिए आए लेकिन कोई खास कमाल नहीं कर पाए, अहमद 14 रन बनाकर शाहबाज नदीम का शिकार बने। ।