Hindi News

indianarrative

"मैं वादा करता हूं कि देश को गौरवान्वित करता रहूंगा."

"मैं वादा करता हूं कि देश को गौरवान्वित करता रहूंगा."

स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने राजीव गांधी खेल रत्न सम्मान मिलने पर अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया है। रोहित उन पांच खिलाड़ियों में से हैं जिन्हें इस साल खेल का सर्वोच्च सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

रोहित ने शनिवार को एक वीडियो ट्वीट करते हुए अपने प्रशंसकों का समर्थन के लिए शुक्रिया अदा किया है।

रोहित ने कहा, "आप सभी का पूरे साल शुभकामनाओं और समर्थन देने के लिए शुक्रिया।"

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Thank you for all your wishes and lots of love. <a href="https://t.co/vbKaTbfwd7">pic.twitter.com/vbKaTbfwd7</a></p>&mdash; Rohit Sharma (@ImRo45) <a href="https://twitter.com/ImRo45/status/1297131259412520960?ref_src=twsrc%5Etfw">August 22, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

उन्होंने कहा, "यह शानदार सफर रहा है। यह पुरस्कार पाना मेरे लिए सम्मान की बात रही है और मैं इससे काफी खुश हूं। यह सब आप लोगों की वजह से संभव हो सका। आपके समर्थन के बिना यह संभव नहीं हो सकता था। मेरा साथ देते रहिए। मैं वादा करता हूं कि देश को गौरवान्वित करता रहूंगा। चूंकि हम सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं इसिलए आप सभी को वर्चुअल तौर पर गले लगाता हूं।"

रोहित इस सम्मान को पाने वाले चौथे क्रिकेटर हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (1997-98), महेंद्र सिंह धोनी (2007), विराट कोहली (2018)।

बीसीसीआई ने ट्वीट कर रोहित को इस सम्मान के लिए बधाई दी है।

बीसीसीआई ने ट्वीट कर रोहित को बधाई देते हुए लिखा, "राजीव गांधी खेल रत्न-2020 से सम्मानित किए जाने के लिए रोहित शर्मा को बधाई। वह यह अवार्ड पाने वाले चौथे क्रिकेटर हैं। हमें आप पर गर्व है हिटमैन।"
.