Hindi News

indianarrative

National Cricket Academy में नौकरी करने के सुनहरा मौका- BCCI ने इन पदों के लिए मांगे आवेदन

National Cricket Academy में नौकरी करने के सुनहरा मौका

भारत में क्रिकेट के कितने दिवानों हैं इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है, यहां पर भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ दुनिया के भी खिलाड़ियों को भी उतना ही प्यार दिया जाता है। क्रिकेट प्रेमी अगर इसमें नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह उनके लिए सुनहरा मौका है क्योंकि,नेशनल क्रिकेट एकेडमी में नैकरी निकली है। जिसके लिए BCCI ने इन पदों के लिए आवेदन मंगवाए हैं।

यह नौकरी बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में 4 पदों के लिए नौकरी निकली है, जिसके लिए BCCI ने आवेदन मंगाए हैं। आवेदन भेजने की आखिरी तारीख 10 सितंबर है और इन पदों पर अप्लाई करने वाले की उम्र की सीमा 60 साल रखी गई है। BCCI ने अपने ऑफिशिएल वेबसाइट पर ये तमाम जानकारी शेयर की है।

नेशनल क्रिकेट एकेडमी में जिन पदों के लिए नौकरी निकली है, वो बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग कोच की है। इनमें बॉलिंग कोच के लिए 2 पद होंगे, जिनमें एक स्पिन और एक तेज गेंदबाजी के कोच का है। दरअसल, यह फैसला तब लिया गया जब BCCI ने NCA के 11 कोचों का सालाना करार रेन्यू करने से मना कर दिया।

इससे पहले भी NCA के हेड ऑफ क्रिकेट के लिए BCCI आवेदन मंगावा चुका है, जिसके लिए आखिरी तारीख 31 अगस्त है। राहुल द्रविड़ ने इस पोस्ट के लिए दोबारा से अप्लाई किया है। उन्होंने इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने का साथ ही उनके टीम इंडिया का हेड कोच बनने के सारे कयासों पर भी फुल स्टॉप लगा दिया है।