Hindi News

indianarrative

Pakistan के पठानों पर कमेंट कर फंस गई ओलंपिक खेल रही बैडमिंटन खिलाड़ी, मांगनी पड़ी माफी, जाने पूरा मामला

Pakistan के पठानों पर कमेंट कर फंस गई ओलिंपिक गई बैडमिंटन खिलाड़ी

पाकिस्तान के बैडमिंटन प्लेयर महूर शहजाद ने पठानों को लेकर कुछ ऐसा कह दिया की पाकिस्तान के पठान भड़क गए।  महूर शहजाद फिलहाल टोक्यो ओलंपिक में हैं। लेकिन उन्हें वही से 2।3 मिनट का वीडियो जारी कर पाकिस्तानी पठानों से माफी मांगनी पड़ी है। दरअसल कुछ दिन पहले शदजाद ने कहा था कि जहां उन्हें कामयाबियों के लिए तारीफ मिली, वहीं कुछ साथी पठान प्लेयर्स उनसे जलते हैं। महूर को और पठानों पर इस कमेंट के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा। साथ उनके इस बयान पर बवाल मचने के बाद उन्हें माफी पड़ी है।

महूर ने वीडियो में कहा- मैं यहां अपने पाकिस्तानी पठान भाइयों से माफी मांगती हूं। मेरी बात से उन्हें ठेस पहुंची है। मैं आज जिस मुकाम पर हूं आप सभी की दुआओं की वजह से पहुंची हूं। लेकिन मैं चाहती हूं कि लोग मुझे भी समझें। दो जून को जब मुझे पता चला कि मैं ओलिंपिक में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करूंगी तो कुछ टॉप के खिलाड़ी मेरी खिलाफत करने लगे।

 

महूर शहजाद ने आगे कहा, मैं अपने पठान भाइयों और बहनों की भावनाओं को आहत करने लिए मैं दिल से खेद जताती हूं। आखिर में मैं कहना चाहूंगी कि पंजाबियों, सिंधियों, बलूच और पठान भाइयों, बहनों के प्यार और सपोर्ट के बिना इस लेवल पर किसी कॉम्पिटीशन में हिस्सा लेना जाहिर तौर पर नामुमकिन था। मैंने आज जो कुछ भी हासिल किया है और जहाँ मैं खड़ी हूँ, वो आप सभी के प्यार और सपोर्ट की वजह से है।

 उन्होंने आगे कहा- एक खेल से ओलिंपिक में दो खिलाड़ी को जाने के लिए टॉप-16 की रैंकिंग में शामिल होना जरूरी है। यहां साफ करना चाहती हूं कि जो भी कुछ मैंने कहा था वह उन खिलाड़ियों के बारे में था, जिन्होंने मुझे दो महीने पहले से तनाव देना शुरू कर दिया था। अब भी दे रहे हैं। पठान समुदाय के बारे में कुछ नहीं कहा है। अनजाने में दिल दुखाने के लिए आप सभी से माफी मांगती हूं और उम्मीद करती हूं कि आप सभी मुझे माफ कर देंगे।