भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट की बादशाहत के लिए जोरदार टक्कर चल रहा है। दोनों टीम इस मैच को जीतने के लिए दम लगा रही है। इस बीच भारतीय कप्तान विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो जीलैंड के ओपनर टॉम लैथम (Tom Latham) को स्लेज करते हुए नजर आए।
कोहली का ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह घटना डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच के तीसरे दिन यानी रविवार की है। लैथम को जब पेसर जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे तब कोहली ने कहा, ' उसे कुछ पता नहीं चल रहा है जेस (जसप्रीत बुमराह) , तुम उसके ऊपर हावी हो, वह गेंद को नहीं छू पा रहा है, तुम उसे वहां पर (आगे की ओर गेंद करके) भी पकड़ सकते हो।' कोहली की आवाज स्टंप माइक में कैद हो गई।
— pant shirt fc (@pant_fc) June 20, 2021
इसके पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान कोहली फैंस को चीयर करने के लिए भांगड़ा करते नजर आए। पूरा वाकया रविवार यानी खेल के तीसरे दिन का है, जब भारतीय टीम गेंदबाजी कर रही थी। पारी के 9वें ओवर में मचा यह धमाल देख फैंस खुश हो गए। जब स्लिप में खड़े कोहली ने नीरस चल रहे मैच में जान फूंकने की कोशिश की।
जहां तक मैच की बात है तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। भारतीय टीम ने उप कप्तान अजिंक्य रहाणे के 49 और कप्तान विराट कोहली के 44 रन की बदौलत पहली पारी में 217 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड टीम दो विकेट पर 101 रन बना चुकी है। पिछले चार दिनों में अब तक 141.1 ओवर का खेल संभव हो पाया है। दूसरे दिन 64.4 जबकि रविवार को तीसरे दिन 76.3 ओवर का खेल ही संभव हो सका।