विजय हाजारे ट्रॉफी (vijay hazare trophy) के सेमीफाइनल में आज मुंबई का मुकाबला कर्नाटक से और यूपी का मुकाबला गुजरात से हो रहा है। दोनों ही मैच दिल्ली में खेले जा रहा है। भारतीय टीम से बाहर चल रहे युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने कर्नाटक के खिलाफ जबर्दस्त शतक ठोक दिया है। पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का यह लगातार नॉकआउट मैच में दूसरा शतक है। क्वाटरफाइनल में शॉ ने 185 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस मैच की बात करें तो कर्नाटका ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। लेकिन उनका यह फैसला गलत साबित होता दिख रहा है।
पृथ्वी शॉ ने कर्नाटक के गेंदबाजों को जमकर पीटा। 165 रनों की पारी में पृथ्वी शॉ ने 17 चौके और 7 छक्के लगाए। मुबंई के लिए ओपन करने आए शॉ ने पहले से ही अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे। वो पहले ही ओवर से कर्नाटक के गेंदबाजों पर हावी हो गए।
विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का बल्ला जमकर बरसा है। 9 मार्च को खेले गए चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में उन्होंने नॉटआउट 185 रनों की पारी खेली और मुंबई को आसान जीत दिलाई। विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में यह पृथ्वी शॉ का तीसरा शतक है। सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट पर 284 रन बनाए और जवाब में मुंबई ने 41.5 ओवर में ही एक विकेट गंवाकर 285 रन बनाकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया। शॉ ने ताबड़तोड़ नॉटआउट 185 रनों की पारी के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली का सालों पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।