Hindi News

indianarrative

Tokyo Olympics2020 में खेल रहे एथलीट्स के लिए Virat और Dravid की पूरे देश से अपील- देखिए क्या कहा

Tokyo Olympics में खेल रहे एथलीट्स के लिए Virat और Dravid की पूरे देश से अपील

टोक्यो अलंपिक महाकुंभ में भारत के 100 से ज्यादा एथलीट्स ने भाग लिया है। गेम का आज चौथा दिन है और भारत के लिए अबतक मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में भारत के सिल्वर मेडल जीता है। बाकी के खिलाड़ी जीत की पूरी कोशिश में लगे हुए हैं। इस वक्त मुक्केबाज मैरीकॉम और पीवी सिंधू से पूरे देश को काफी उम्मीदें हैं। ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को लेकर इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली और श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ खास संदेश शेयर किया है।

विराट कोहली ने क्या कहा?

अपने इंग्लैंड दौरे पर गए विराट कोहली ने एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि- सारे देश की उम्मीदों का भार अपने कंधों पर उठाकर उन उम्मीदों को जीत में बदलने का हुनर खूब पता है मीराबाई चानू को। देखिए हमारे इंडियन एथलीट को टोक्यो ओलिंपिक में।

राहुल द्रविड़ ने के देश के लोगों से अपील

 

श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने अपने वीडियो संदेश में कहा- टोक्यो ओलिंपिक में टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए एक साथ आगे आएं और उनका उत्साह बढाएं। विराट कोहली और राहुल द्रविड़ दोनों के वीडियो संदेश बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है।

बताते चलें कि, विराट कोहली इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर हैं, उनके नेतृत्व वाली भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ चार अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई है। वहीं, राहुल द्रविड श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम के कोच हैं। इस टीम की कमान शिखर धवन के हाथ में है।