टोक्यो अलंपिक महाकुंभ में भारत के 100 से ज्यादा एथलीट्स ने भाग लिया है। गेम का आज चौथा दिन है और भारत के लिए अबतक मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में भारत के सिल्वर मेडल जीता है। बाकी के खिलाड़ी जीत की पूरी कोशिश में लगे हुए हैं। इस वक्त मुक्केबाज मैरीकॉम और पीवी सिंधू से पूरे देश को काफी उम्मीदें हैं। ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को लेकर इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली और श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ खास संदेश शेयर किया है।
विराट कोहली ने क्या कहा?
अपने इंग्लैंड दौरे पर गए विराट कोहली ने एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि- सारे देश की उम्मीदों का भार अपने कंधों पर उठाकर उन उम्मीदों को जीत में बदलने का हुनर खूब पता है मीराबाई चानू को। देखिए हमारे इंडियन एथलीट को टोक्यो ओलिंपिक में।
#TeamIndia captain @imVkohli has a special message for weightlifter @mirabai_chanu, who won India's first medal at @Tokyo2020. 🇮🇳 👏 👏@IndiaSports | @Media_SAI | @WeAreTeamIndia pic.twitter.com/suRbQmB4bd
— BCCI (@BCCI) July 26, 2021
राहुल द्रविड़ ने के देश के लोगों से अपील
श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने अपने वीडियो संदेश में कहा- टोक्यो ओलिंपिक में टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए एक साथ आगे आएं और उनका उत्साह बढाएं। विराट कोहली और राहुल द्रविड़ दोनों के वीडियो संदेश बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है।
Rahul Dravid – batting legend & #TeamIndia's Head Coach for the Sri Lanka series – is cheering for our athletes at @Tokyo2020. 👍 👍
Let's join him & #Cheer4India 🇮🇳 👏 👏@IndiaSports | @Media_SAI | @WeAreTeamIndia pic.twitter.com/eJzXjM3IJN
— BCCI (@BCCI) July 26, 2021
बताते चलें कि, विराट कोहली इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर हैं, उनके नेतृत्व वाली भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ चार अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई है। वहीं, राहुल द्रविड श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम के कोच हैं। इस टीम की कमान शिखर धवन के हाथ में है।