आज देशभर में आजादी का जश्न बनाया जा रहा है। 15 अगस्त को जहां देशवासी स्वतंत्रता दिवस के रुप में याद रखते हैं, तो वहीं खेल प्रेमियों को ये दिन एक वजह से भी याद रहता हैं। दरअसल, भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने पिछले साल आज ही के दिन 15 अगस्त की शाम 7 बजकर 29 मिनट पर को अचानक ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। उनके इस ऐलान से हर किसी को हैरान रह गया था। ऐसा ही एक ट्वीट अब विराट कोहली के नाम से वायरल हो रहा है।
BIG BREAKING: India caption Virat kohli announce retirement to tribute MSDhoni's one year retirement anniversary. pic.twitter.com/JL4tku3PKb
— Neerajian (@BatBallStump) August 14, 2021
विराट कोहली के नाम से वायरल इस ट्वीट में एमएस धोनी के अंदाज में ही उनके भी संन्यास लेने की बात कही गई। देखते ही देखते ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सफलता के ऊंचाईयों पर पहुंचकर विराट कोहली के नाम के इस ट्वीट क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी। अगर आपने भी कुछ ऐसा ही ट्वीट पढ़ा हैं, तो हम आपको बता दें कि ये एक फेक ट्वीट हैं। जिसको कुछ लोग सच समझ बैठे हैं। इन दिनों विराट कोहली इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। वो पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।
आपको बता दें कि15 अगस्त 2020 को शाम को संन्यास एमएस धोनी ने एक वीडियो ट्वीट कर वनडे और टी20 क्रिकेट छोड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने 39 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कहा। महेंद्र सिंह धोनी ने 'पल दो पल का शायर हूं' गाने के बैकग्राउंड के साथ अपने खेलने के दिनों की तस्वीरों का स्लाइडशो पोस्ट किया। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'शुक्रिया- आपके प्यार और सहयोग के लिए शुक्रिया। शाम 7.29 बजे से मुझे रिटायर समझिए।'