Hindi News

indianarrative

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज जीतने वाले पहले एशियाई कप्तान बने विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज जीतने वाले पहले एशियाई कप्तान बने विराट कोहली

<p id="content">टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने के साथ ही विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी प्रारुपों में सीरीज जीतने वाले पहले एशियाई और भारतीय कप्तान बन गए हैं। कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 2018-19 में 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती थी जबकि उसके बाद उसने वनडे सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की थी।</p>
यह भी पढ़ सकते हैं- <a href="https://hindi.indianarrative.com/khel/india-vs-australia-t20-series-team-india-likely-to-break-two-records-of-pakistan-in-t20i-20620.html">टी-20 में टीम इंडिया तोड़ने वाली है पाकिस्तान के दो रिकॉर्ड</a>

भारत ने पिछली बार ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टी-20 सीरीज ड्रॉ कराई थी जबकि इस बार उसने पहले दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच मंगलवार को सिडनी में खेला जाएगा। भारत ने 2016 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप हासिल की थी। धोनी की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 2007-08 में त्रिकोणीय सीरीज भी अपने नाम की थी।

धोनी हालांकि भारत को टेस्ट सीरीज जिताने में विफल रहे थे और 2011-12 में उसे चार मैचों की टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी थी। भारत ने 2015-16 में भी वनडे सीरीज 1-4 से गंवाई थी। धोनी की कप्तानी में ही भारत को 2014-15 में 0-2 से सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।

धोनी की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में 2007-08 में त्रिकोणीय सीरीज जीतने से पहले भारत ने एक बार भी ऑस्ट्रेलिया में कोई सीरीज नहीं जीती थी। जहां, भारत ने एक तरफ ऑस्ट्रेलिया में सभी प्रारुपों में सीरीज जीती है, तो वहीं टेस्ट खेलने वाले एशिया के टॉप तीन देश-पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश में से किसी ने भी अब तक ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है।.