भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आईसीसी प्लेयर ऑफ द डिकेड पुरस्कार के लिए नॉमिनेट हुए हैं (Virat Kohli Nominated for ICC Player of the Decade)। दशक के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर कैटेगरी को लेकर कोहली कुल पांच वर्गों में पुरस्कार के लिए नामांकित हुए हैं। उनका नॉमिनेशन ओडीआई प्लेयर ऑफ द डिकेड, टी-20 प्लेयर ऑफ द डिकेड, टेस्ट प्लेयर ऑफ द डिकेड और स्पिरिट ऑफ क्रिकेट कैटेगरी में भी हुआ है। कोहली के अलावा पूर्व कप्तान एमएस धोनी और रोहित शर्मा आईसीसी ओडीआई प्लेयर ऑफ द डिकेड के लिए नॉमिनेट हुए हैं (ICC ODI Player of the Decade)।
सर्वोच्च पुरस्कार आईसीसी प्लेयर ऑफ द डिकेड के लिए कुल 7 खिलाड़ी नामांकित हुए हैं। इनमें दो भारतीय विराट कोहली और रविचंद्र अश्विन शामिल हैं (Ravichandran Ashwin nomination)। इस कैटेगरी में अन्य नाम स्टीव स्मिथ, केन विलियम्सन, जो रूट, एबी डिविलियर्स और कुमार संगाकारा का नाम शामिल है।
<strong>ओडीआई प्लेयर ऑफ द डिकेड- </strong>इस कैटेगरी में कुल तीन भारतीय नॉमिनेट हुए हैं। विराट कोहली, रोहित शर्मा और एमएस धोनी का नाम शामिल है। इनके अलावा लसिथ मलिंगा, एबी डिविलियर्स, कुमार संगाकारा और मिशेल स्टार्क भी नामांकित हुए हैं।
<strong>टेस्ट प्लेयर ऑफ द डिकेड- </strong>इस कैटेगरी में विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियम्सन, यासिर शाह, जेम्स एंडरसन और रंगना हेराथ का नाम शामिल है।
<strong>टी-20 प्लेयर ऑफ द डिकेड- </strong>विराट कोहली, इमरान ताहिर, राशिद खान, आरोन फिंच, क्रिस गेल, रोहित शर्मा और लसिथ मलिंगा का नॉमिनेशन हुआ है।
<strong>स्पिरिट ऑफ क्रिकेट प्लेयर ऑफ द डिकेड-</strong> इस कैटेगरी में विराट कोहली, मिस्बाह-उल-हक, ब्रेंडन मैकुलम, एमएस धोनी, केन विलियम्सन, माहेला जयवर्धने, डेनियल विटोरी, अन्या श्रबसोल का नाम शामिल है।
आईसीसी पुरस्कारों के लिए विभिन्न कैटेगरी में नॉमिनेट किए गए खिलाड़ियों के नाम विस्तृत रूप से आईसीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। विजेताओं के नाम का ऐलान मिलने वाले वोट के आधार पर किया जाएगा।.