Hindi News

indianarrative

WTC Final के पहले कोहली का कमाल, ICC Test Rankings में दिखाया दम, दिग्गजों ने दी शाबाशी

Virat Kohli

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल कर शुरू हो रहा है। इस मैच का इंतजार पूरी दुनिया को है। इस मैच का विजेता टेस्ट क्रिकेट का वर्ल्ड चैंपियन बनेगा। इस मैच से पहले ही भारत के कप्तान विराट कोहली ने अपना जलवा दिखा दिया है। दरअसल  ICC टेस्ट रैंकिंग्स (ICC Test Rankings) में उनके नाम की हलचल तेज हैं। वजह है उनकी लगाई छलांग, जिससे अब इंग्लैंड के कप्तान जो रूट पीछे छूट गए हैं। और, ऐसा करते हुए उन्होंने नंबर दो पर बैठे केन विलियमसन (Kane Williamson) और नंबर वन पर विराजमान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को पकड़ने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं।

ICC ने जो ताजा टेस्ट रैंकिंग्स जारी की है उसमें स्टीव स्मिथ नए नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने केन विलियमसन को पीछे छोड़ा है। वहीं तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन हैं। टॉप 10 में कुल 3 बल्लेबाज भारत के हैं। जबकि न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की संख्या सिर्फ 2 ही है। भारत की ओर से ऋषभ पंत और रोहित शर्मा की रैंकिंग सेम है। मतलब ये दोनों छठे नंबर पर बरकरार हैं। वहीं हेनरी निकोल्स, कप्तान केन विलियमसन के बाद टॉप टेन टेस्ट बल्लेबाजों में शामिल दूसरे कीवी बल्लेबाज हैं। निकोल्स की रैंकिंग 8वीं है।

विराट कोहली के चलते ICC Test Rankings में हलचल

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली जो पिछले हफ्ते तक 5वें नंबर पर थे। इस हफ्ते उन्होंने जो रूट को पीछे छोड़ा है और ऐसा करते हुए नंबर 4 की पोजीशन पर कब्जा किया है। WTC Final से ठीक पहले विराट कोहली की रैंकिंग में आया ये उछाल विराट के मनोबल को बढ़ाने का काम करेगा। इसे वो अपनी कामयाबी का एक कदम मानकर साउथैम्प्टन के मैदान पर उतरना चाहेंगे।

भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीतना है तो विराट कोहली को मुख्य भूमिका निभानी होगी। यही सोच भारतीय क्रिकेट से जुड़े दिग्गज अंशुमन गायकवाड़ की भी है। भारतीय क्रिकेट के द ग्रेट वॉल कहे जाने वाले इस दिग्गज ने विराट की तारीफ में जवाब दिया- शानदार। यकीनन WTC Final के शुरू होने से पहले शानदार है विराट कोहली का ICC Test Rankings में उछाल लेना। बस कुछ ऐसा ही चढ़ता ग्राफ अब उनकी बल्लेबाजी का भी दिखे। फिर टेस्ट क्रिकेट के पहले वर्ल्ड चैंपियन भी बन सकते हैं।