आईपीएल में आज जोरदार मैच होने वाला है। एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) होंगे तो दूसरी तरफ उनके संकटमोचक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत। दोनों टीम जब भिड़ेगी तो मैदान में मुकाबला देखने लायक होगा। दिलचस्प बात ये है कि इन्हीं दोनों टीमों ने अंक तालिका में दूसरा और तीसरा स्थान भी कब्जा रखा है। आरसीबी (RCB) ने अपने शुरुआती चारों मैच में जीत दर्ज की तो पांचवें मैच में उसे सीजन की एकमात्र हार मिली। वहीं दिल्ली ने भी अभी तक खेले पांच में से चार मैच जीते हैं जबकि एक में उसे हार नसीब हुई है। बैंगलोर की टीम अंक तालिका में तीसरे और दिल्ली दूसरे स्थान पर है। ऐसे में अब मंगलवार को इन्हीं मजबूत टीमों की टक्कर होगी।
दिल्ली ने जहां अपने पिछले मुकाबले में सुपरओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी थी वहीं बैंगलोर को पिछला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों गंवाना पड़ा। हालांकि अगर विराट कोहली पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन को ही दिल्ली के खिलाफ भी मैदान में उतारते हैं तो इसका मतलब ये होगा कि विराट 8 गेंदबाजों की फौज लेकर पंत के बल्ले पर लगाम लगाने की कोशिश करेंगे। वो इसलिए क्योंकि चेन्नई के खिलाफ बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन में आठ खिलाड़ी ऐसे थे जो बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं।
कौन हैं वो आठ गेंदबाज
दरअसल, चेन्नई के खिलाफ आरसीबी की टीम में मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, हर्षल पटेल, काइल जैमीसन, वाशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल के रूप में छह विशेषज्ञ गेंदबाज थे तो डैन क्रिस्चियन और ग्लेन मैक्सवेल के रूप में दो ऑलराउंडर भी शामिल थे। ऐसे में मजबूत बल्लेबाजी वाली दिल्ली की टीम को रोकने के लिए विराट कोहली इसी प्लेइंग इलेवन को जारी रख सकते हैं। क्योंकि दिल्ली के किसी भी बल्लेबाज को थोड़ी भी छूट मिली तो वो आरसीबी के लिए बड़ी मुश्किल पैदा कर सकता है। खासकर ओपनर शिखर धवन तो विध्वंसक लय में चल रहे हैं और सर्वाधिक रन वाली ऑरेंज कैप उन्हीं के कब्जे में है।