Hindi News

indianarrative

Virat Kohli और Ravi Shastri की बातचीत का ऑडियो हुआ लीक, मची सनसनी, सुनें क्या बात कर थे दोनों

Virat Kohli

इंग्लैंड रवाना होने से पहले कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। भारत और न्यूजीलैंड के बीच डब्ल्यूटीसी का फाइनल 18 से 22 जून तक साउथेम्प्टन में खेला जाएगा। यूके की उड़ान भरने से पहले मुंबई में कप्तान ने कोच शास्त्री के साथ वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। मीडिया से मुखातिब होने से पहले दोनों आपस में बात कर रहे थे, जिसका ऑडियो लीक हो गया, हालांकि दोनों को पता नहीं था कि वो लाइव आ चुके हैं।

दरअसल विराट कोहली (Virat Kohli) और रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के बीच कुछ बातें हो रही थी और उन्हें पता नहीं था कि वो लाइव हैं। दोनों टीम इंडिया के गेंदबाजी अटैक के बारे में बात कर रहे थे। भारतीय कप्तान कोहली हेड कोच शास्त्री से इसी मैच के बारे में बात कर रहे थे। इस लीक ऑडियो में रवि शास्त्री बोल्ट और वैगनर का जिक्र करते हैं फिर कोहली कहते हैं हम इनको राउड द विकेट डालेंगे, लेफ्ट हैंडर्स है इनपे, लाला सिराज सबको शुरू से ही लगा देंगे।’

 

इस लीक ऑडियो में विराट कोहली (Virat Kohli) कह रहे हैं कि ‘हम इनको राउड द विकेट डालेंगे, लेफ्ट हैंडर्स  है इनपे, लाला सिराज सबको शुरू से ही लगा देंगे’।

विराट कोहली की इस बात से रवि शास्त्री सहमत लगते हैं और कहते हैं ‘हममममम’।

 

इंग्लैंड रवाना होने से पहले कोहली ने प्रेस वार्ता में टीम पर किसी तरह के दबाव से इनकार किया। उन्होंने माना कि यह खिताबी मुकाबला आसान नहीं होगा। चुनौती बड़ी है। हालात नए हैं। मौसम अलग है, लेकिन बतौर प्रोफेशनल उन्हें इससे निपटना आता है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की लंबी सीरीज भी खेलनी है। हालांकि इस बीच एक लंबा गैप है। विराट ने इस वक्त को अपने खेल पर ध्यान लगाने और आराम करने और स्वतंत्र रूप से घूमने का शानदार अवसर बताया। कप्तान ने कहा कि यह एक अहम सीरीज होगी, उससे पहले हमें फिर से एकजुट होने का समय मिलेगा।