Hindi News

indianarrative

बड़ी जीत के बाद भी किसने लगा दी कप्तान कोहली को फटकार, वायरल हो रहा है वीडिया

Virat Kohli

आईपीएल के कल के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया। बैंगलोर आईपीएल में टॉप टीम बन गई है। साथ ही आईपीएल 14वें सीजन की पहली टीम बन गई है, जिसने अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की। इसके साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई वाली ये टीम अंक तालिका में भी शीर्ष स्‍थान पर पहुंच गई है।

आईपीएल (IPL) के मौजूदा सीजन के उद्घाटन मुकाबले में बैंगलोर ने रिकॉर्ड पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को मात दी थी और अब सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को रोमांचक मुकाबले में हराया। हालांकि आमतौर पर तो जीत के बाद प्रशंसा ही मिलती है, लेकिन यहां इस मैच में आरसीबी के कप्‍तान विराट कोहली को जबरदस्‍त फटकार लगाई गई है।

दरअसल, विराट कोहली को इंडियन प्रीमियर लीग की आचार संहिता (IPL Code Of Cunduct) के उल्‍लंघन का दोषी पाया गया है। कोहली जब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 29 गेंद पर 33 रन बनाकर आउट हुए थे तब उन्‍होंने मैदान के बाहर निकलते हुए गुस्‍से में डगआउट में रखी कुर्सी पर बल्‍ला दे मारा था। ये वीडियो पर सोशल मीडिया पर तुरंत ही वायरल भी हो गया था। यही वजह है कि मैच रेफरी वी। नारायण कुट्टी ने आईपीएल आचार संहिता का उल्‍लंघन करने पर विराट कोहली को कड़ी फटकार लगाई।

 

 कप्‍तान विराट कोहली ने सिर्फ कुर्सी पर ही नहीं, बल्कि बाउंड्री लाइन पर लगे विज्ञापन बोर्ड पर भी बैट मारा था। कोहली को लेवल एक के क्‍लॉज 2.2 के उल्‍लंघन का दोषी पाया गया जिसके तहत क्रिकेट उपकरणों, मैदान के सामान को नुकसान पहुंचाने या उनका अपमान करने के मामले आते हैं। दिलचस्‍प बात ये है कि इस तरह का एक मामला साल 2016 में खेले गए आईपीएल में भी हुआ था। तब कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्‍तान गौतम गंभीर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इसी तरह का काम किया था।