विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस वक्त तीसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका से भिड़ रही है। इस टेस्ट से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज चोटिल होने के चलते बाहर हो गए थे। जिनकी जगह पर उमेश यादव को खेलने की जगह दी गई। लेकिन कई दिग्गज खिलाड़ी हैं जिनका ये पूरा दौरा बेंच पर ही निकल गया। वहीं एक क्रिकेटर तो ऐसा है जो टीम में आने के लिए तड़प रहा है लेकिन कैप्टन कोहली उसे कोई मौका नहीं दे रहे। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरे के बाद ये खिलाड़ी संन्यास ले सकता है।
यह भी पढ़ें- इमरान खान ने खाई कसम! कहा- 'भारत के साथ नहीं लेंगे कोई भी पंगा'
दरअसल, ईशांत शर्मा को लगातार तीसरे टेस्ट में बाहर रखा गया। ईशांत कप्तान कोहली की पहली पसंद नहीं हैं और उन्हें टीम में सिर्फ तभी मौका दिया जाता है जब मुख्य गेंदबाज चोटिल हो जाएंय़ वहीं अब तो उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर को भी उनसे ऊपर रखा जाने लगा है। ऐसे में ये गेंदबाज टीम से लगातार बाहर रहने की वजह से संन्यास भी ले सकता है। ईशांत शर्मा की गेंदबाजी में अब वो पहली वाली धार नहीं नजर आती है। तेज गेंदबाजों के लिए उम्र भी एक बड़ा फैक्टर रहती है क्योंकि उनका कंधा एक समय तक ही लय में चलता है। वहीं सिराज और बुमराह जैसे बॉलर अभी काफी युवा हैं। उनका करियर काफी लंबा है।
ईशांत की जगह बहुत से गेंदबाज ले सकते हैं। विराट कोहली इस वक्त जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज पर सबसे ज्यादा भरोसा करते है। बुमराह-शमी की जोड़ी तो सुपरहिट है और इस वक्त उन्हें टीम से कोई भी बाहर नहीं कर सकता है। वहीं सिराज की बात करें तो ये गेंदबाज पिछले एक साल में टीम की तेज गेंदबाजी की ताकत बन चुका है। सिराज ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में कमाल का प्रदर्शन किया था। वहीं चौथे गेंदबाज के तौर पर उमेश यादव को मौका इसलिए दिया जाता है क्योंकि वो तेज तर्रार गेंदबाजी करने में माहिर हैं।