Hindi News

indianarrative

‘विराट कोहली ने मेरा दिल तोड़ा’, एक महीने रहा साथ फिर भी मैच में दी गालियां

विराट कोहली के साथ बांग्लादेश के खिलाड़ी इमरुल काएस

भारतीय कप्तान विराट कोहली की आक्रमकता के बारे में हमेशा बात होती है। मैदान पर कोहली विरोधी खिलाड़ियों से काफी आक्रमक व्यवहार करते हैं। कोहली हर मैच में जोश के साथ खेलते हैं। लेकिन कभी-कभी उनकी अति आक्रमकता की आलोचना भी होती है। बांग्लादेश के क्रिकेटर इमरुल काएस ने विराट कोहली के साथ मैदान पर घटे एक घटना का जीक्र किया है। इमरुल का कहना है कि विराट के उस व्यवहार ने मेरा दिल तोड़ दिया था।

जब हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकट में मिले

भारत और बांग्‍लादेश की टीमें साल 2011 में एक मुकाबले में आमने सामने हुई। इस मैच में विराट कोहली ने खूब स्‍लेजिंग की। आक्रामकता के इस जोश में विराट ने इमरुल काएस को जमकर गालियां दीं। हालांकि कोहली अक्‍सर मैच में ऐसा करते नजर आ जाते हैं, लेकिन इमरुल काएस के लिए उनका ये व्‍यवहार बहुत बड़ा झटका साबित हुआ। इतना बड़ा झटका, जैसे इस घटना ने उनका दिल ही तोड़ दिया हो। इस बात का खुलासा खुद इमरुल ने मैच के बाद किया। बांग्लादेश के खिलाड़ी इमरुल ने खुलासा करते हुए कहा कि वो विराट कोहली के साथ एक महीने साथ रहे थे। इमरुल बताते हैं कि मैं विराट कोहली को 2007 से जानता हूं। तब हमने बतौर युवा खिलाड़ी ऑस्‍ट्रेलियाई एकेडमी में वक्‍त साथ बिताया था। इस दौरान हम एक महीने तक साथ रहे थे। मगर जब हम 2011 में पहली बार अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट मैच में आमने सामने हुए तो कोहली ने मेरे खिलाफ स्‍लेजिंग की। मुझे उनके इस व्‍यवहार से बेहद धक्‍का लगा।

इमरुल आगे बताते हैं कि हालांकि इसके बाद कोहली ने कभी मुझे स्लेज नहीं किया। इमरुलन के अनुसार, इसके बाद फातुल्‍ला टेस्‍ट में भी कोहली ने बांग्‍लादेशी टीम के बाकी खिलाडि़यों पर स्‍लेजिंग की, लेकिन मुझे कुछ नहीं कहा। इमरुल काएस ने बांग्‍लादेश के लिए 39 टेस्‍ट खेलकर 3 शतक व 4 अर्धशतकों की मदद से 1797 रन बनाए। इसके अलावा 78 वनडे में उन्‍होंने 2434 रन बनाए, जिसमें 4 शतक व 16 अर्धशतक शामिल हैं। 14 टी20 में उनके नाम 119 रन दर्ज हैं।