Hindi News

indianarrative

मोटेरा में धोनी का अवतार! आखिरी 3 गेंदों पर 2 छक्के 1 चौका, टीम का बेड़ा पार

जीत के हिरो रहे विष्णु सोलंकी

बड़ौदा के बल्लेबाज विष्णु सोलंकी ने कल वही काम किया जो धोनी टीम इंडिया के लिए करते आए हैं। विष्णु सोलंकी ने अंतिम तीन गेंदों पर एक चौका और 2 छक्के जड़कर बड़ौदा को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। बुधवार को क्वार्टर फाइनल में बड़ौदा ने हरियाणा पर 8 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की।

मोटेरा में हरियाणा  पहले बल्लेबाजी करते हुएन 7 विकेट पर 148 रन बनाए थे। वह अपने इस स्कोर का बचाव करने की स्थिति में दिख रहा था। बड़ौदा को अंतिम दो ओवरों में 23 रन चाहिए थे। कप्तान मोहित शर्मा ने 19वें ओवर में केवल 5 रन दिए। इस तरह से बड़ौदा को आखिरी ओवर में 18 रन चाहिए थे। बड़ौदा के बल्लेबाजों ने पहली तीन गेंदों पर तीन रन बनाए जिसके बाद उसे अंतिम तीन गेंदों पर 15 रन की जरूरत थी। ऐसे में सोलंकी ने तेज गेंदबाज सुमित कुमार पर पहले छक्का और फिर चौका जमाया। बड़ौदा अब लक्ष्य से पांच रन दूर था और सोलंकी ने आखिरी गेंद पर विजयी छक्का जमाकर टीम का स्कोर दो विकेट पर 150 रन पर पहुंचाया। सोलंकी ने 46 गेंदों की अपनी पारी में चार चौके और पांच छक्के लगाए।

कप्तान केदार देवधर ने 40 गेंदों पर 43 रन बनाए जबकि स्मित पटेल ने 21 और अभिमन्यु सिंह राजपूत ने नाबाद 13 रन का योगदान दिया। हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। उसकी तरफ से हिमांशु राणा ने 49 और शिवम चौहान ने 35 रन का योगदान दिया। बड़ौदा के लिए कार्तिक काकड़े ने दो जबकि अतित सेठ और बाबाशफी पठान ने एक – एक विकेट लिया। अब राजस्थान 29 जनवरी को पहले सेमीफाइनल में तमिलनाडु का सामना करेगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल बड़ौदा और पंजाब के बीच खेला जाएगा।