Hindi News

indianarrative

INDvsAUS: एक कान से नहीं सुन पाता टीम इंडिया का ये बॉलर, ब्रिस्बेन टेस्ट में किया डेब्यू

INDvsAUS: एक कान से नहीं सुन पाता टीम इंडिया का ये बॉलर, ब्रिस्बेन टेस्ट में किया डेब्यू

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और निर्णायक टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में मैच में रविचंद्रन अश्विन की जगह ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को डेब्यू का मौका मिला। IPL-13 के बाद नेट बॉलर के रूप में ऑस्ट्रेलिया लाए गए वॉशिंगटन सुंदर को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला। वॉशिंगटन सुंदर भारत के 301वें टेस्ट खिलाड़ी के तौर पर डेब्यू कर रहे हैं।

सिडनी में भारत को ऐतिहासिक ड्रॉ कराने के दौरान अश्विन चोटिल हो गए थे। वॉशिंगटन सुंदर की बात करें तो वह सिर्फ एक कान से सुन पाते हैं। जब वो चार साल के थे, तब उनकी बीमारी का पता चला। सुंदर को भी इसके चलते परेशानी का सामना करना पड़ता था. लेकिन उन्होंने इस कमजोरी को हावी नहीं होने दिया। सुंदर ने 2016 में तमिलनाडु टीम में जगह बनाई थी। सुंदर ने कहा कि फील्डिंग के दौरान साथी खिलाड़ियों को कॉर्डिनेट करने में दिक्कत होती है, पर उन्होंने कभी इसके चलते मुझसे शिकायत नहीं की।

इस सीरीज में भारतीय टीम की ओर से कई खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला। इसमें मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी और शुभमन गिल भी शामिल रहे। आखिरी बार जब भारत के लिए किसी टेस्ट सीरीज में पांच या उससे ज्यादा खिलाड़ियों ने डेब्यू किया था तो वह 1996 का साल था। तब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में सुनील जोशी, पारस महाम्ब्रे, वेंकटेश प्रसाद, विक्रम राठौड़, राहुल द्रविड़ और सौरभ गांगुली ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी।.