Hindi News

indianarrative

T20 मैच में भयानक हादसा, 2 वेस्टइंडीज खिलाड़ी मैदान में हुए बेहोश, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

T20 मैच में हुआ भयानक हादसा

क्रिकेट के मैदान में अक्सर खिलाड़ी घायल होते हैं। वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 मैच में एक भयानक हादसा हुआ। जह सिर्फ 10 मिनट में वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ी एक के बाद एक मैदान पर चक्कर खाकर गिर पड़ीं। दोनों प्लेयर्स मैदान में ही बेहोश हो गई। उनकी खराब हालत को देख आनन फानन में एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। इन खिलाड़ियों के साथ ऐसा क्यों हुआ? ये कैसे हुआ? इसके कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। फिलहाल, तो बस इतना ही जान लीजिए कि दोनों खिलाड़ियों का मेडिकल ट्रीटमेंट जारी है।

हादसा तब हुआ जब वेस्ट इंडीज और पाकिस्तान (Pakistan)की महिला क्रिकेट टीम T20 सीरीज के आखिरी मैच में आमने सामने थी। पाकिस्तान की बल्लेबाजी जारी थी और वेस्ट इंडीज की टीम फील्डिंग कर रही थी, तभी उसके दो खिलाड़ी 10 मिनट के अंतराल पर मैदान पर ही गिर पड़े। इनमें एक खिलाड़ी आलिया एलीन (Aaliyah Alleyne) हैं तो दूसरे का नाम चेडियन नेशन है। हालत इतनी बुरी थी कि इन्हें स्ट्रेचर से मैदान के बाहर ले जाया गया। फिर इनके अस्पताल जाने की भी खबरें सामने आईं। दोनों के ही अचानक से मैदान पर गिर पड़ने की वजहों पर फिलहाल कुछ भी साफ नहीं हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के आखिरी और निर्णायक T20 में वेस्ट इंडीज की महिला टीम पहले बैटिंग कर चुकी थी। इस मैच में उन्होंने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 125 रन बनाए थे। इसमें चेडियन नेशन ने 33 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली थी, जबकि आलिया एलीन 2 रन बनाकर नाबाद रहीं थी।

वेस्ट इंडीज से मिले 126 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी पाकिस्तान के महिलाओं की राह में बारिश ने रोड़ा अटका दिया। बारिश के चलते खेल रुकने तक वो 18 ओवर में 6 विकेट पर 103 रन ही बना सकी थी। ऐसे में मैच का नतीजा डकवर्थ लुइस नियम से निकला, जिसमें मेजबान टीम 7 रन से विजयी रही और इसी के साथ 2T20 की सीरीज में उन्होंने क्लीन स्वीप भी कर लिया।