Hindi News

indianarrative

जब Sachin Tendulkar को मैच में एक पाकिस्तानी गेंदबाज बोलना पड़ा, ‘इतना सीरियस मत हो, मैच के मजे लो’ जानें पूरा मामला

Image Courtesy Google

सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिन सई अजमल को लेकर एक मजेदार वाकया सामने आया जो इस वक्त खबरों में सुर्खियां बटोर रहा है। साल 2014 मे एमसीसी और शेष विश्व के बीच हुए मुकाबले के दौरान यह घटना हुआ, यह एक चैरिटी मैच था जिसमें सचिन तेंदुलकर, शेन वॉर्न सहित कई दिग्गज खिलाड़ी खेल रहे थे।

क्रिकेट पाकिस्तान को दिए इंटरव्यू में अजमल ने बताया कि, मैच में पहले शेष विश्व ने बैटिंग की। इसमें सईद अपने पहले चार ओवर में ही चार विकेट चटकाए। इससे शेष विश्व का स्कोर 12 ओवर में पांच विकेट पर 68 रन हो गया। जिसके बाद सचिन तेंदुलकर उनके पास दौड़ते हुए आए और बोले कि मैच में मजे करो क्योंकि यह चैरिटी मुकाबला है। मैच जितना लंबा चलेगा उतना ही फंड आएगा।

अजमल ने आगे कहा, सचिन तेंदुलकर ने कहा कि सईद भाई आपको यह मैच इतना संजीदगी से नहीं खेलना चाहिए। यह चैरिटी मैच है, यह उन लोगों के लिए जो यहां एन्जॉय करने आए हैं, वे लोग खाना खाएंगे-पीएंगे। यह मैच साढ़े छह बजे से पहले खत्म नहीं होना चाहिए। इसलिए मैंने उनसे कहा कि मैं तो पॉजिटिव तरीके से बॉलिंग कर रहा हूं। तो उन्होंने कहा कि मैं आपसे सहमत हूं लेकिन यह चैरिटी मैच है तो फंड जुटाना होगा। इसलिए मैच एन्जॉय करो, क्रिकेट खेलो और मौज करो। तो मैच में यह सब हुआ।

इस मैच में बाद में युवराज सिंह के 132 रनों की मदद से शेष विश्व की टीम ने सात विकेट पर 293 रन की पारी खेली। लेकिन एमसीसी की ओर से एरोन फिंच ने 145 गेंद में 181 रन उड़ाए और लक्ष्य को सात विकेट हाथ में रहते 45.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।