Hindi News

indianarrative

The Hundred: कौन है मैच में हिजाब पहनकर बॉलिंग करने वाली 22 साल की मुस्लिम लड़की? हो रही है तारीफ

दुनिया भर में महिला क्रिकेट की कई लीग खेली जाती है। ऐसा ही एक लीग इंग्लैंड में खेली जाने वाली  'द हंड्रेड'। ये क्रिकेट टूर्नामेंट इन दिनों चर्चा में हैं। इसका कारण है एक मुस्लिम खिलाड़ी। दरअसल इस टर्नामेंट में अबताहा मकसूद नाम की एक महिला क्रिकेटर ने हिजाब पहनकर गेंदबाजी की। अबताहा की वीडियो काफी शेयर की जा रही हैं साथ ही लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।

 

बर्मिंघम फीनिक्स और लंदन स्पिरिट के दरमियान खेले गए मैच में अबताहा मकसूद हिजाब पहन कर बॉलिंग की। अबताहा मकसूद की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि अबताहा मकसूद स्कॉटलैंड की हैं और उन्होंने आखिरी लम्हों में टूर्नामेंट में रजिस्ट्रेशन कराया।

कौन है अबताहा मकसूद

अबताहा मूल रूप से स्कॉटलैंड की रहने वाली हैं। वो स्कॉटलैंड के लिए 18 टी20 मैच खेल चुकी हैं। उन्होंने 23 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं। इसके अलावा अबताहा मकसूद तायक्वोंडो (Taekwondo) में भी ब्लैक बेल्ट हैं। उन्होंने सिर्फ 11 साल की उम्र में क्रिकेट को अपना करियर बना लिया।  उन्होंने पोलॉक क्रिकेट एकेडमी से इस खेल की कोचिंग हासिल की।

लंदन स्परिट और बर्मिंघम फिनिक्स के बीच खेले गए मैच अबताहा हिजाब पहनकर खेलने उतरी। आपको बता दें कि ये टूर्नामेंट 100 गेंदों का होता है। हैंइसकी शुरुआत 21 जुलाई 2021 को हुई थी।