रोहित शर्मा की गिनती विश्व के सबसे खतरनाक सलामी बल्लेबाजों में होती है। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा इस समय अपने खेल के लिए बल्कि अपने आलीशान बंगला को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने अपना लोनावला वाला शानदार विला 5.35 करोड़ में बेच दिया है। जिसके बाद से चर्चा शुरू हो गई है कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी आ गई कि रोहित शर्मा को केलव एक महीनें के अंदर ही अपना घर बेचना पड़ गया। इस विला की रजिस्ट्री एक जून को हुई थी।
रोहित के लोनावला वाले बड़े घर को सुषमा अशोक सर्राफ नाम के शख्स ने खरीदा है। उन्होंने ये प्रॉपर्टी 5 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदी। कई सारे क्रिकेटर इंवेस्टमेंट के लिए घर खरीदते हैं, जहां वो अपने परिवार के साथ कुछ दिन फुर्सत के पल बिताते हैं। रोहित शर्मा ने भी इंवेस्टमेंट के लिए लोनावला वाला घर खरीदा था, जिसे अब उन्होंने बेच दिया है। हालांकि उनके इस घर के बेचने की असली वजह साफ नहीं हो पाई है। यहां तक कि इस बड़े घर को खरीदने वाले के नाम को छोड़ उसके बारे में भी और कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
रोहित शर्मा के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में वे छठे स्थान पर पहुंच चुके हैं। अब टीम इंडिया की टेस्ट टीम में भी वो बतौर सलामी बल्लेबाज अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। रोहित शर्मा से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की दोनों ही पारियों में बड़ा स्कोर नहीं बना सके थे। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया और फैन्स को उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। फिल्हाल तो फैन्स यही सोच रहे हैं कि आखिर रोहित शर्मा को एक महीने के अंदर-अंदर अपना शानदार विला क्यों बेचना पड़ा।