वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी20 मैच में भी हरा दिया है। पांच मैचों की सीरीज में कंगारू टीम की लगातार यह तीसरी हार है।लगातर तीन मैच जीतकर इंडीज ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है। इस मैच में वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ ही फॉर्म में वापसी की। क्रिस गेल ने 38 गेंद पर 67 रनों की पारी के दौरान सात छक्के लगाए और चार चौके जड़े। एडम जाम्पा की गेंद पर लगातार तीन छक्के लगाकर क्रिस गेल ने अपना पचासा पूरा किया।
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मैचों में गेल का बल्ला शांत रहा था। इसके बाद से गेल की उम्र और फॉर्म को लेकर सवाल खड़े होने लगे। 41 साल के गेल ने इस सीरीज के पहले मैच में 13 और फिर दूसरे मैच में चार रनों की पारी खेली थी। इस मैच से पहले टीम के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने खुलकर गेल का बचाव किया था।
गेल की इस पारी के दम पर ही वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया और सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 141 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज ने 14.5 ओवर में ही चार विकेट गंवाकर 142 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। निकोलस पूरन 27 गेंद पर 32 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। वेस्टइंडीज की ओर से हेडेन वॉल्श जूनियर ने एकबार फिर से शानदार गेंदबाजी की। वॉल्श ने चार ओवर में महज 18 रन खर्चकर एलेक्स कैरी और आरोन फिंच को पवेलियन का रास्ता दिखाया।