Hindi News

indianarrative

WI Vs PAK: Pakistan के मुंह से West Indies ने छीना हारा हुआ मैच- 21 साल बाद किया ऐसा कारनामा

वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के मुंह से छीना हारा हुआ मैच

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिली। बेहद ही रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम एक विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाब रही। वेस्टइंडीज की जीत के हीरो अनुभवी तेज गेंदबाज केमार रोच और युवा जेडेन सील्स रहे जिन्होंने आखिरी विकेट के लिए 17 रन की पार्टनरशिप कर हारी हुई बाजी पलट दी।

141 साल के क्रिकेट इतिहास में यह सिर्फ दूसरा मौका था जब पाकिस्तान को टेस्ट मैच में एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। 12 अगस्त को शुरू हुए इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 217 रन बनाए। वेस्टइंडीज ने इसके जवाब में 253 रन बनाया और पहली पारी में 36 रन की अहम बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में पाकिस्तान 203 रनों पर सिमट गई, जिसके बाद जीत के लिए वेस्टइंडीज के 168 रनों का लक्ष्य मिला।

पाकिस्तानी गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के शुरुआती तीन विकेट 16 रन पर ले लिया तब लगा कि मैच हाथ से गया। लेकिन जर्मेन ब्लैकवुड (55) ने पारी संभाल ली और उन्होंने टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। हालांकि, तब भी मैच पाकिस्तान के ही खाते में जाते दिख रही थी। वेस्टइंडीज का जब सातवां विकेट गिरा तब स्कोर केवल 114 रन पर था और जीत से 54 रन दूर था।

क्रीज पर केमार रोच और जोशुआ डिसिल्वा मौजूद थे। लेकिन केमार डट गए और उन्होंने जोशुआ डिसिल्वा (6) और जोमेल वरीकन (2) के साथ मिलकर टीम को 151 रन तक पहुंचाया। वेस्टइंडीज जीत से 17 रन दूर था और क्रीज पर आखिरी जोड़ी थी। जेडन अपने करियर का सिर्फ तीसरा मैच खेल रहे थे और इस मैच से पहले उन्होंने सिर्फ 10 रन बनाए थे। दोनों ने मिलकर 17 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को जीता दिया।