Hindi News

indianarrative

टेस्ट सीरीज से पहले भारत के इस दिग्गज क्रिकेटर ने किया रिटायरमेंट का ऐलान

टेस्ट सीरीज से पहले भारत के इस दिग्गज क्रिकेटर ने किया रिटायरमेंट का ऐलान

Parthiv Patel Retires : विकेटकीपर-बल्लेबाज <a href="https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A4%BF%E0%A4%B5_%E0%A4%AA%E0%A4%9F%E0%A5%87%E0%A4%B2"><strong>पार्थिव पटेल</strong></a> ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में पदार्पण करने वाले भारतीय बल्लेबाजों में शुमार पार्थिव ने बुधवार को सोशल मीडिय पर एक पोस्ट शेयर करके अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। 35 वर्षीय इस क्रिकेटर ने कहा (Parthiv Patel Retires), मैं अपने 18 साल लंबे क्रिकेट करियर को विराम देता हूं। सौरव गांगुली की कप्तानी में पार्थिव पटेल ने 17 वर्ष 153 दिन की आयु में टीम इंडिया में पदार्पण किया था। पार्थव ने भारतीय टीम के लिए 65 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। जिनमें 25 टेस्ट मैच, 38 वनडे और 2 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="und"><a href="https://t.co/QbqdHX00dR">pic.twitter.com/QbqdHX00dR</a></p>
— parthiv patel (@parthiv9) <a href="https://twitter.com/parthiv9/status/1336547838969475073?ref_src=twsrc%5Etfw">December 9, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कुल 65 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1696 रन बनाए हैं। इनमें से 934 रन पार्थिव ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट टेस्ट में बनाए। टेस्ट में पार्थिव ने छह अर्धशतक भी बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में चार फिफ्टी के साथ पार्थिव ने 736 रन बनाए हैं। वनडे में 95 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।

टेस्ट क्रिकेट में पार्थिव पटेल के विकेटकीपिंग रिकॉर्ड की बात करें तो इन्होंने कुल 72 बल्लेबाजों को आउट करने में अपनी भूमिका निभाई है। इनमें से 60 कैच लपके और 12 को स्टम्पिंग कर आउट किया है।

पार्थिव पटेल ने आईपीएल में भी काफी परफॉर्मेंस दिया है। पिछले 13 संस्करणों में पार्थिव ने विभिन्न टीमों के साथ आईपीएल में खुद को साबित किया है। इनमें चेन्नई सुपरकिंग्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें शामिल हैं।.