Hindi News

indianarrative

Wisden India XI: विजडन की टेस्ट इलेवन से धोनी आउट पंत इन, कोहली कप्तान, देखें और कौन-कौन धुरंदर हैं टीम में शामिल

Wisden India Test XI

क्रिकेट की मशहूर पत्रिका विजडन की ऑल टाइम इंडियन टेस्ट इलेवन से एमएस धोनी का नाम गायब है। जबकि इस में सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड का नाम है। विजडन ने आईसीसी की रैंकिंग के हिसाब से तैयार की इस टीम का कप्तान विराट कोहली को नामित किया है। क्रिकेट के पंडित इस टीम में वीरेंद्र सहवाग का नाम न होने पर आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं।  

टीम के मिडिल ऑर्डर पर नजर दौड़ाई जाए तो यहां एक से बढ़कर एक धुरंधर हैं। तीसरे और चौथे नंबर के लिए विजडन ने क्रमश: चेतेश्वर पुजारा और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को चुना है। इस टीम में पांचवें नंबर पर कप्तान विराट कोहली का नंबर आता है।

विजडन ने विकेटकीपर के तौर पर युवा ऋषभ पंत को चुना है, जो हाल ही में स्थगित हुई आईपीएल 2021में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बने थे। पंत को इस टीम में जगह मिलना उनके ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का इनाम है। टीम में सातवें नंबर पर भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक कपिल देव को चुना गया है। विजडन ने इस टीम में तीन स्पिनरों को चुना है, जिसमें अनिल कुंबले, रविंद्र जडेजा और आर अश्विन का नाम शामिल है। टीम में अन्य स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह का भी नाम शामिल है।

विजडन की ऑलटाइम भारतीय टेस्ट इलेवन: सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, चेतेश्वर पुजारा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कपिल देव, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अनिल कुंबले, जसप्रीत बुमराह।