Hindi News

indianarrative

Dhoni की सिफारिश से बचे हार्दिक पंड्या, UAE से हार्दिक को भारत भेज रहा था BCCI, माही ने बचा लिया

Dhoni की मेहरबानी से टीम में खेल रहे हैं हार्दिक पंड्या

भारत का टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में ही हार मिली। पाकिस्तान से हारने के बाद टीम के उपर कई सवाल खड़े किए गए। खास कर के टीम में ऑलराउंडर के रुप में खेल रहे हार्दिक पंड्या की फिटनेस और फॉर्म को लेकर काफी बातें हुईं। हार्दिक का फॉर्म खराब है और वो फिट भी नहीं दिख रहे हैं। पीठ में चोट के चलते एक बड़ी सर्जरी के बाद से वह कभी पूरी तरह फिट नहीं लगे। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले दो सीजन में उन्‍होंने कोई गेंदबाजी नहीं की। पिछले साल IPL में वह जबर्दस्‍त फॉर्म में थे मगर इस साल फेल रहे।

IPL 2021 के बाद टीम इंडिया के चयनकर्ता हार्दिक के फॉर्म और फिटनेस से खुश नहीं थे और वो उन्हें UAE से वापस भारत भेजना चाहते थे। टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि टीम इंडिया के मेंटर महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें बचा लिया। भारतीय क्रिकेट के कई पूर्व सिलेक्‍टर्स ने TOI से कहा कि पंड्या के मसले पर जवाबदेही तय होनी चाहिए। पूर्व क्रिकेटर और सिलेक्‍टर संदीप पाटिल ने कहा कि 'पिछले एक साल में पंड्या ने बतौर ऑलराउंडर अच्‍छा प्रदर्शन नहीं किया है। एक साल किसी भी खिलाड़ी को आंकने के लिए पर्याप्‍त समय होता है।'

हालांकि धोनी ने कहा कि पंड्या टीम इंडिया के जबरदस्त फिनिशर हैं। वो टी-20 वर्ल्ड कप में बहुत महत्वपूर्ण योगदान देंगे। उन्हें टीम के साथ रखा जाए। इसके बाद हार्दिक भारत नहीं गए और टीम के साथ जुड़े रहे। पंड्या को आज दोबारा फिटनेस पास करने के लिए कहा गया है। आज होने वाले अभ्यास सत्र में वो 3-4 ओवर डाल सकते हैं। इस अभ्यास सत्र के दौरान टीम प्रबंधन पंड्या पर नजर भी रखेगा।

हार्दिक पंड्या अभ्यास के दौरान गेंदबाजी करते देखे गए। वो नेट्स में गेंदबाजी कर रहे थे। टीम संतुलन के लिए उनका गेंदबाजी करना जरुरी है। पंड्या ने बुधवार को नेट्स में भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर को करीब 20 मिनट तक गेंदबाजी भी की। इस दौरान भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री और मेंटर एमएस धोनी उनपर नजर बनाए हुए थे। रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का अहम मुकाबला है। पहले मैच में पाकिस्तान से मिली हार के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड को हर हाल में हराना चाहेगी।