Hindi News

indianarrative

मोटेरा में खेल का हर मोमेंट एंजॉय करेंगे फैंस, डे नाइट टेस्ट लिए सजा स्टेडियम, जानें खास बातें

Motera, IND vs ENG

भारत में क्रिकेट को एक धर्म का दर्जा प्राप्त है। यहां लोग क्रिकेटर्स को भगवान मानते हैं। हर गली चौराहे पर बच्चे क्रिकेट खेलते दिखते हैं। जिस दिन भारत का मैच होता है फैंस पूरे जुनुन के साथ उसे देखते हैं। क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई भी प्रसंशकों को निराश नहीं करती। अब क्रिकेट के चाहने वालों को इंतजार है दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में बैठकर मैच देखने का। दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम 24 फरवरी को डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाना है। इसके लिए मोटेरा सज कर तैयार है।

अहमदाबाद में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम अपने पहले मैच को होस्ट करने के लिए तैयार है। इस स्टेडियम में 2014 के बाद से कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला गया है। अब यह मैदान नए रुप में बनकर तैयार है। अब यह स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन चुका है। इस स्टेडियम में 1.10 लाख दर्शक मैच देख सकते हैं और साथ ही इस स्टेडियम में तमाम तरह की आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। कोरोना के गाइडलाइन के कारण एक लाख 10 हजार दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम में फिलहाल 50 फीसदी ही दर्शक मैच देख पाएंगे। आखिर इस स्टेडियम की इतनी चर्चा क्यों हो रही है।

आमतौर पर क्रिकेट स्टेडियम में देखते हैं कि दर्शक हमेशा आगे की लाइन में ही बैठना पसंद करते हैं, क्योंकि इससे मैच बिना किसी रुकावट के देखा जा सकता है। वहीं, मोटेरा स्टेडियम की खासियत यह है कि स्टेडियम के बीच में एक भी पिलर या अन्य कोई अड़चन नहीं है। इसका मतलब है कि किसी भी स्टैंड में बैठकर मैच का लुत्फ उठाया जा सकता है। मोटेरा की 11 पिच में से 5 के निर्माण में लाल मिट्टी और बाकी 6 में काली मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है। मोटेरा में मेन ग्राउंड के अलावा, दो प्रैक्टिस ग्राउंड भी हैं। दोनों में 9-9 मल्टीपल पिच हैं। इनमें भी 5 पिचें लाल मिट्टी और 4 काली मिट्टी से बनाई गई हैं।

इससे पहले दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न का नाम शुमार था। मोटेरा स्टेडियम की दर्शक क्षमता 1 लाख 10 हजार है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) की क्षमता एक लाख दर्शक है। स्टेडियम में 76 कॉर्पोरेट बॉक्स हैं। VIP इन्हीं कॉर्पोरेट बॉक्स में बैठकर मैच का लुत्फ उठाएंगे। हर एक बॉक्स में 25 सीटें हैं। इसका मतलब है कि स्टेडियम में बड़ी हस्तियों के लिए 1900 सीटें आरक्षित हैं। इसके अलावा, हर एक स्टैंड में फूड और हॉस्पिटैलिटी की व्यवस्था है, जिससे किसी भी कोने में बैठे दर्शक को ये सुविधा मिल सकेगी।

बारिश में भी रद्द नहीं होगा मैच

आमतौर पर यही होता है कि बारिश रुकने के काफी देर तक भी मैच स्टार्ट नहीं होता, क्योंकि इसके बाद पूरे स्टेडियम को सुखाना पड़ता है। यह समस्या मोटेरा स्टेडियम में नहीं आएगी, क्योंकि यहां सब सॉइल ड्रेनेज सिस्टम ही इस तरह बनाया गया है कि इसे मात्र 30 मिनट में ही सुखा लिया जाएगा। यानी कि 8 सेमी तक बारिश होने पर भी मैच रद्द नहीं होगा। मोटेरा स्टेडियम में LED लाइट्स का उपयोग हुआ है। ऐसा करने वाला भारत का यह पहला स्टेडियम होगा। LED लाइट्स के इस्तेमाल से परछाई नजर नहीं आएंगी।

भविष्य के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए यहां क्रिकेट अकादमी भी तैयार हो रही है। इसके अलावा फुटबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल, कबड्डी, बॉक्सिंग, लॉन टेनिस, रनिंग ट्रैक जैसे अन्य खेलों के लिए भी स्पोर्ट्स अकादमी बनाई जाएगी।