Hindi News

indianarrative

Motera Stadium बना ‘नरेंद्र मोदी’ स्टेडियम, शिलालेख के साथ शाह का ऐलान

Motera stadium

दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम में आज पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाना है। स्टेडियम का उद्घाटन अहमदाबाद में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि इस स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम होगा। नए बने मोटेरा स्टेडियम पर क्रिकेट मुकाबले की शुरुआत भारत-इंग्लैंड पिंक बॉल टेस्ट से हो रही है। ये दोनों टीमों के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच होगा। मोटेरा के नए स्टेडियम पर आज से शुरू  हो रहा  तीसरा टेस्ट मैच दोनों टीमों के लिए  अहम  है।

Motera Stadium, Narendra Modi Stadium, Ind vs Eng Test

नया स्टेडियम पुराने वाले से कहीं अधिक आधुनिक है. पहले इस स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की तादाद 56000 थी, लेकिन अब इस स्टेडियम में 1 लाख 10 हजार क्रिकेट फैंस बैठ  सकेंगे। ये विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। 63 एकड़ में फैले इस स्टेडियम में तकरीबन 76 एसी कॉर्पोरेट बॉक्स हैं। यहां पर होने वाले डे-नाइट मैच के लिए खास तरह की LED लाइट भी लगाई गई है। देश का ये पहला स्टेडियम है जहां डे-नाइट मैच एलइडी लाइट में खेला जाएगा।

बन सकते हैं कई रिकॉर्ड

विराट कोहली पिंक बॉल टेस्ट में एक शतक लगाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले कप्तान बन सकते हैं। फिलहाल वो रिकी पॉन्टिंग के 41 शतकों के साथ बराबरी पर हैं। विराट कोहली एक और कीर्तिमान पिंक बॉल टेस्ट में फतह हासिल कर बना सकते हैं। अगर विराट अपनी कप्तानी में एक और टेस्ट जीतते हैं तो घर में जीते उनके टेस्ट मैचों की संख्या 22 हो जाएगी। और ऐसे में वो 21 टेस्ट जीत वाले धोनी को पीछे छोड़ सकते हैं।