Hindi News

indianarrative

क्या पहलवानी छोड़ गुंडागर्दी में उतर गए थे मर्डर केस में फंसे ओलंपियन सुशील कुमार? जानें रेसलर सागर कौन था जिसकी हुई हत्या

Sushil kumar

पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में ओलंपिक पदक विजेता रेसलर सुशील कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर सागर धनकड़ की हत्या का आरोप है। इस हत्या में पहलवान और क्रिमिनल के बीच गठजोड़ भी है। इस मामले में एक नाम सामने आया है। वह है सोनू महाल का। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सुशील कुमार के साथ गए लोगों में गैंगस्टर नीरज बवाना गैंग के लोग भी शामिल थे।

बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन मृतक पहलवान सागर धनकड़ के साथ सोनू महाल भी था। पिटाई में वह घायल हो गया था। सोनू महाल, दिल्ली और हरियाणा से वांटेड क्रिमिनल संदीप काला उर्फ काला जठेड़ी का भांजा बताया जाता है। सागर धनकड़ के साथ रहने वाले सोनू महाल पर 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोप है कि छत्रसाल स्टेडियम में रेसलर सुशील कुमार और उसके साथ आए लोगों ने सागर, काला जठेड़ी के भांजे सोनू और अमित नाम के शख्स की पिटाई की थी। सुशील भी काला जठेड़ी के सम्पर्क में था लेकिन इस झगड़े में बात बिगड़ गई। संदीप काला उर्फ काला जठेड़ी हरियाणा का रहने वाला है और फिलहाल फरार है।

ओलंपिक पदक विजेता रेसलर सुशील कुमार पर पहलवान सागर धनखड़ की हत्या का आरोप है। सागर, हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है। दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम सुशील कुमार के फ्लैट में सागर रहता था। सागर खुद पहलवान था। बताया जा रहा है कि सुशील और सागर के बीच इसी फ्लैट के कारण हुआ था, जिसमें सागर की हत्या कर कर दी गई। सुशील कुमार और उनके साथियों पर आरोप है कि 4 मई 2021 की रात उन्होंने छत्रसाल स्टेडियम में सागर धनखड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

सुशील के फ्लैट में सागर और सोनू किराए पर रहते थे। दोनों ने फ्लैट खाली करने से इनकार कर दिया। इसके बाद सुशील और दोस्तों ने दोनों को पीटा, जिसमें सागर ने दम तोड़ दिया। इसके बाद सुशील फरार हो गया। एक दिन सुशील दिल्ली आया और पैसे लेकर फिर पंजाब की ओर निकल पड़ा।  वह अपनी ट्रैकिंग से बचने के लिए फोन नहीं रख रहा था ।