Hindi News

indianarrative

फोगाट सिस्टर के बाद सोनीपत की मिट्टी से निकली एक और चैंपियन सोनम मलिक, झपट लिया ओलंपिक का टिकिट

टोक्यो ओलिंपिक के सोनम ने किया क्वालिफाई

देश की नई रेसलर सोनम मलिक को ओलंपिक का कोटा मिल गया है। महिला रेसलर अंशु मलिक (Anshu Malik) और सोनम मलिक (Sonam Malik) ने टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic) का कोटा हासिल कर लिया है। दोनों ने  एशियन ओलिंपिक रेसलिंग क्वालिफायर (Asian Olympic Wrestling Qualifier) में अपने शानदार प्रदर्शन के टोक्यो का टिकट हासिल किया।

18 साल की सोनम ने कुछ दिन पहले ही जूनियर से सीनियर वर्ग में खेलना शुरू किया है। इन दोनों से पहले भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने ओलिंपिक का कोटा हासिल किया था। भारत के लिए अब तक सात रेसलर क्वालिफाई कर चुके हैं। जिसमें चार पुरुष और तीन महिलाएं शामिल है। विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने साल 2019 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में ओलिंपिक का कोटा हासिल किया था। वहीं बजरंग पुनिया, रवि दहिया और दीपक पुनिया भी ओलिंपिक का कोटा हासिल किया था।

सोनम मलिक ने कोटा हासिल करके साक्षी मलिक का ओलिंपिक का रास्ता लगभग बंद कर दिया। सोनम ने ट्रायल्स में चार बार साक्षी को मात दे चुकी हैं और 62 किलो ग्राम में अपना दबदबा बना चुकी है। सोनम ने चीन की जिया लॉन्ग को 5-2 से हराया था वहीं इससे पहले ताइवान की की हसिन पिंग पाई को हराया था। सेमीफाइल में कजाकिस्तान की अयालिम कासेमोवा से 0-6 से पिछड़ रही थी लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार नौ अंक हासिल किया और कोटा हासिल किया।