Hindi News

indianarrative

WTC Final: न्यूजीलैंड को हराकर टीम इंडिया भारत लगाएगी इतने करोड़ रुपए! ICC ने किया इनामी राशि का ऐलान

ICC ने किया इनामी राशि का ऐलान

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल अब बेहद करीब है। दर्शक इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 18 जून से इंग्लैंड के साउथैंप्टन में दोनों टीमों की टक्कर शुरू होगी, मैच को लेकर और उसके नतीजे को लेकर जितना रोमांच और इंतजार है, उतनी ही बेसब्री लोग यह जानने उत्सुक हैं कि जीतने वाली टीम को इनाम में कितन पैसा मिलेगा। तो आपको बता दें कि अब इसका इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि आईसीसी के सीईओ ज्यॉफ एलार्डिस ने ऐलान कर दिया है कि विजेता टीम को क्या क्या मिलेगा।

आईसीसी के सीईओ ज्यॉफ एलार्डिस ने ऐलान किया है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली टीम को लगभग 12 करोड़ की धनराशि मिलेगी, जबकि रनरअप टीम को लगभग 6 करोड़ रुपये मिलेंगे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच WTC का फाइनल मैच साउथैम्पटन में 18 से 22 जून तक खेला जाना है। दोनों टीमें इंग्लैंड पहुंच चुकी हैं और अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में जुटी हुईं हैं।  ICC के अनुसार, अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ड्रॉ पर खत्म होता है, तो कुल धनराशि को दोनों ही टीमों में बराबर बांटा जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को लगभग 4 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं, चौथे पोजिशन पर रहने वाली टीम को लगभग 2.5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

वीजेता टीम को दी जाएगी टेस्ट चैंपियनशिप गदा

आईसीसी की ओर से ड्रॉ की स्थिति में संयुक्त विजेता की बात की गई है, उसी आधार पर संयुक्त विजेता की स्थिति में इनामी राशि को बराबर बांटा जाएगा। इतना ही नहीं, विजेता टीम को ट्रॉफी के तौर पर टेस्ट चैंपियनशिप गदा दी जाएगी। ये चैंपियनशिप गदा हर साल टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर रहने वाली टीम को दी जाती रही है।

बताते चलें कि, भारत की टीम ने इंग्लैंड को घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-1 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी, जबकि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज रद्द होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम को डायरेक्ट फाइनल में एंट्री मिली थी।