टीम इंडिया और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच चल रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले पर क्रिकेट जगत की नजरें बनी हुई है। मैच के दूसरे दिन भारतीय टेस्ट टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 54 गेंद पर मात्र 8 रन बनाकर आउट हो गए। यहां तक की उन्होंने 35 गेंद के बाद चौके के साथ अपना खाता खोला। चेतेश्वर की धीमी पारी व तकनीक पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज ब्रैड हॉग ने सवाल उठाए हैं।
ब्रैड हॉग का मानना है कि इंग्लैंड में चेतेश्वर पुजारा की तकनीक नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज पर दबाव डाल सकती है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर ब्रैड हॉग ने कहा कि, ऑस्ट्रेलिया में गेंद ज्यादा देर तक स्विंग नहीं करती है। इंग्लैंड में गेंद पुरानी होने के बावजूद स्विंग होती रहती है, यही वजह है कि पुजारा की तकनीक वहां के मुकाबले टीम के लिए इंग्लैंड में ज्यादा परेशानी पैदा कर सकती है। कल खेल के दौरान कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
इसके आगे ब्रैड ने कहा कि, अगर नॉन स्ट्राइकर एंड का बल्लेबाज अपने पूरे रंग में है तो पुजारा की बल्लेबाजी उनपर दबाव डाल सकती है। दूसरा बल्लेबाज उनकी धीमी बल्लेबाजी से से थोड़ा बेसब्र हो सकता है और विकेट खोने का यह कारण बन सकता है।
ब्रैड हॉग की माने तो इंग्लैंड के खिलाफ पुजारा बेहद असरदार साबित हो सकते हैं। उनका कहना है कि, मुझे उनका ये पहलू अच्छा लगता है कि चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी करना चाहते हैं। अगर पहली पारी के दौरान वो लंबी बल्लेबाजी करेंगे तो विरोधी टीम पर काफी दबाव डाल देंगे। अगर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान आपको इंग्लैंड को डाउन करना है तो इसके लिए आपको स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन जैसे बड़े गेंदबाजों को काबू करना होगा।