भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का आज चौथा दिन है। मैच में लगातार हो रही बारिश बाधा डाल रही और पहले सेशन का खेल धुल गया है। आज के दिन का खेल रद्द कर दिया गया है। आज एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी, क्योंकि साउथैंप्टन में सुबह से ही लगातार बारिश होती रही और अभी भी जारी है।
इस तरह फाइनल के 4 दिन में से दो पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं। अब रिजर्व दिन को मिलाकर सिर्फ दो दिन बचे हैं। भारत के पहली पारी में 217 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड ने 2 विकेट खोकर 101 रन बना लिए थे। कीवी टीम अभी भी पहली पारी में भारत के स्कोर से 116 रन पीछे है और अब आखिरी दो दिनों पर ही निगाहें जमी हैं। लोग कह रहे हैं कि मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है।
इस बीच आईसीसी ने छठे दिन यानी रिजर्व-डे के लिए खास तैयारियां शुरू कर दी है। दुनिया भर में क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आईसीसी ने रिजर्व दिन (खेल का छठा दिन) के टिकटों की दरों में कटौती करेगा। पहले दिन का खेल बुरी तरह से बारिश की भेट चढ़ने के बाद दूसरे दिन 64.4जबकि रविवार को तीसरे दिन 76.3ओवर का खेल ही संभव हो सका है।
बारिश के कारण चौथे दिन के पहले सत्र का खेल भी नहीं हो सका। इससे रिजर्व के तौर पर रखे गए छठे दिन का इस्तेमाल होना तय है। आईसीसी के एक सूत्र ने कहा, ‘जी हां, छठे दिन के टिकटों के दाम कम किए जाएंगे। यह ब्रिटेन में खेले जाने वाले टेस्ट मैचों के लिए एक प्रचलित मानक है। चूंकि टेस्ट मैच के लिए स्टेडियम में सिर्फ केवल ब्रिटेन के निवासी ही आ सकते हैं ऐसे में आईसीसी भी उन दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा है।’