Hindi News

indianarrative

WTC Final 2021, IND vs NZ: विराट कोहली ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड, इस मामले में बने दुनिया के पहले खिलाड़ी

विराट कोहली ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैंप्टन के एजिस बाउल मैदान पर खेला जा रहा है। इस बीच मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है। कोहली अब आईसीसी के प्रमुख टूर्नामेंटों के फाइनल में पहुंचने वाले दुनिया के एकमात्र खिलड़ी बन गए हैं।

विराट कोहली ने वर्ष 2011 में धोनी की अगुवाई में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भाग लिया। टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद दूसरी बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया। दो साल बाद कोहली ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय टीम की तरफ से खेला। धोनी की अगुवाई में भारत ने इंग्लैंड को फाइनल में हराया था। 2014 में कोहली को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में खेलने का मौका मिला। श्रीलंका के खिलाफ मैच में कोहली ने 58 गेंद में 77 रन बनाए थे। भारत को इस मुकाबले में हार मिली थी।

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद विराट कोहली ने साल 2017 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारतीय टीम की अगुवाई की। फाइनल में टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। तब तक विराट और धोनी आईसीसी के सभी प्रमुख आयोजनों के फाइनल में शामिल हुए थे। धोनी ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। WTC 2021 के फाइनल में खेलते हुए विराट कोहली ने आईसीसी के प्रमुख टूर्नामेंट में अपने 5वें फाइनल में प्रवेश किया। कोहली ने साल 2009 के आईसीसी अंडर 19 वर्ल्डकप फाइनल में भी हिल्ला लिया था।